नई दिल्ली। उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। वहीँ भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है। आलम ये है कि इन राज्यों में ताश के पत्तों की तरह लोगों का घर गिर रहे है।
जानकारी के मुताबिक दोनों राज्यों में अब तक 81 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई जगहों पर मकान ढहने से घायलों को बचाने और मलबे से शवों को निकालने के लिए राहत बचाव की टीमें जुटी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में इस साल मानसून के 54 दिनों में ही 742 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि 1 जून से 30 सितंबर के बीच यहां औसतन 730 मिमी बारिश होती है।
भारी बारिश और तबाही को देखते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनके राज्य को इस मानसून में भारी बारिश से नष्ट हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में एक साल लगेगा और दावा किया कि लगभग 10,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘यह एक बड़ी चुनौती है. पहाड़ जैसी चुनौती.’