Home » जनजातीय समाज के मुखिया, फुटबाल खिलाड़ी और स्व सहायता समूह की लखपति बहनों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

जनजातीय समाज के मुखिया, फुटबाल खिलाड़ी और स्व सहायता समूह की लखपति बहनों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

27 को रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में शामिल होने शहडोल आ रहे प्रधानमंत्री

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे मोदी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे 27 जून को सुबह राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद वे यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर भोपाल और भोपाल-इंदौर के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री 27 जून को प्रदेश को दो वंदेभारत ट्रेनों की सौगात देंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां वे बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश के सभी डिजिटल बूथ कार्यकर्ता जुड़ेंगे और देशभर के चुनिंदा बूथ कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे।

करीब 10 लाख बूथ कार्यकर्ता डिजिटली इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद शहडोल जाएंगे, जहां वे गोंड साम्राज्य की रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करेंगे। यहां प्रदेश में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभारंभ करने के साथ सिकल सेल मिशन का भी शुभारंभ करेंगे।


गुरुवार सुबह मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल में लखपति दीदी (स्व सहायता समूह की ऐसी महिलाएं जो वर्ष भर में एक लाख रुपए से अधिक रुपए कमाती हैं। से संवाद करेंगे। प्रदेश में पेसा एक्ट मध्यप्रदेश में लागू हुआ है, कई ग्राम सभाओं ने तेंदूपत्ता तोड़ा है, इन्होंने स्वयं फैसला किया कि तेंदूपत्ता हम तोड़ेंगे, वन समितियां नहीं तोड़ेंगी, इनसे संवाद और चर्चा प्रधानमंत्री करेंगे।

तेंदूपत्ता तोडऩे वाली जनजातीय समाज की महिलाओं से संवाद के बाद प्रधानमंत्री उन्हीं के हाथ से बना हुआ खाना भी खाएंगे। शहडोल में गांव-गांव में बने फुटबॉल क्लब के खिलाडिय़ों और जनजातीय समाज के मुखिया से भी संवाद करेंगे। प्रधानमन्त्री का आना हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है। मध्यप्रदेश में वो फिर सौगातें लेकर पधार रहे हैं।

Prime Minister will interact with the heads of tribal societies, football players and millionaire sisters of self-help groups.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd