मुरैना। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार प्रचार कर रहे हैं। बुधवार 24 अप्रैल को सागर और बैतूल लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के बाद देर शाम भोपाल में सवा किलोमीटर लंबा रोड शो किया। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुरैना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में पुलिस परेड मैदान मुरैना में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
मुरैना में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों की रक्षा के लिए सीना तानकर खड़ा हूं। देश की और स्वयं की रक्षा की चिंता आप लोगों को करने की जरूरत नहीं है, मोदी 56 इंच का सीना तानकर खड़ा है।
मुरैना में बड़ी संख्या में जवान सेना में हैं, इसलिए यहां देश की रक्षा और शरहद पार से आने वाले आतंकियों को लेकर प्रधानमंत्री ने कई बातें कही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैंने सैनिकों से कहा है कि आतंकवादी या सीमा पार से एक गोली चलती है तो इधर से 10 गोली चलनी चाहिए। उधर से एक गोदा दागा जाता है कि इधर से दस गोले दागे जाने चाहिए।
कांग्रेस विकास विरोधी पार्टी है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश कह रहा है कि कांगेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी । आप लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए मोदी दीवार बनकर खड़ा है। कांग्रेस विकास विरोधी समस्या है। मुरैना के लोग जानते हैं समस्या से एक बार पीछा छूट जाए तो उसे दूर ही रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने जवानों को खुली छूट दी हुई है।