Home » भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो शाम को, पानी के पाउच की भी अनुमति नहीं

भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो शाम को, पानी के पाउच की भी अनुमति नहीं

भोपाल। राजधानी भोपाल में आज शाम करीब 7:30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य रोड शो शुरू होने जा रहा है। करीब सवा किलोमीटर लंबे रोड शो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब एक घंटे तक जनता का अभिवादन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर माता मंदिर से लेकर रोशनपुरा चौराहा, एयरटेल तिराहा से लेकर राजभवन और पुलिस नियंत्रण कक्ष तक का पूरा मार्ग प्रतिबंधित किया गया है। इस सड़क से सामान्य लोगों का यातायात पूरी तरह से बंद है। वैकल्पिक मार्ग से यातायात को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। भोपाल पुलिस आयुक्त कार्यालन ने रोड शो में शामिल होने वालो के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

भोपाल पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि रोड शो में शामिल होने वाले व्यक्ति कार्यक्रम प्रारंभ होने से 2 घंटे पूर्व शाम 5 बजे तक अपने निर्धारित सेक्टर में स्थान ग्रहण कर लें।

  • रोड शो वाले क्षेत्र को नो फ्लाईंग जोन घोषित किया गया है अत: उक्त क्षेत्र में ड्रोन कैमरा इत्यादि उड़ाना प्रतिबंधित हैं।
  • रोड शो में अपने साथ पानी की बोतल तथा पॉउच इत्यादि साथ न लायें।
  • रोड शो में बैग, थैला जैसी वस्तु अपने साथ न लायें।
  • रोड शो में मोबाईल भी साथ मे न लायें तो बेहतर रहेगा।
  • मॉचिस, लाईटर इत्यादि ज्वलनशील वस्तु लाना प्रतिबंधित है।
  • पार्टी के झण्डे के साथ डंडा व रॉड इत्यादि लाना प्रतिबंधित है।
  • छोटे बच्चों को अपने साथ नही लायें।
  • निर्धारित मार्गों से आकर पूर्व से तय किये गये स्थानों पर ही वाहनों की पार्किंग की जाये।
  • मीडिया बंधु कृपया अपना पहचान पत्र तथा संस्थान का परिचय पत्र अवश्य रखें तथा निर्धारित मंच पर ही पहुंचे।
  • कृपया अपने साथ आपत्तिजनक सामग्री, मसाले अन्य पदार्थ नही लायें।
  • जिन व्यक्तियों को आवश्यक कार्य से शहर के किसी स्थान, अस्पताल या अन्य संस्थान जाना हो तो कृपया पूर्व निर्धारित परिवर्तित किये गये मार्गांे का उपयोंग करें।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd