झाबुआ/भोपाल। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी में है। लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले आज रविवार को झाबुआ में आयोजित जनजातीय सम्मेलन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। करीब एक लाख से अधिक आदिवासी बंधुओं का संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी ने झाबुआ से प्रदेश को 7550 करोड़ रुपए की 22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव में आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए खरगोन में आदिवासी जननायक, सूर्यक्रांति टंट्या भील विश्वविद्यालय की भी आधारशिला रखी है।
प्रधानमंत्री ने जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो लूट करती है, जब सत्ता से बाहर होती है तो लोगों को लड़वाती है। लूट और फूट, यही कांग्रेस की ऑक्सीजन है। भाजपा अकेले 370 सीट ला रही है। 2023 में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी, 2024 में सफाया तय है। प्रधानमंत्री ने कहा, मध्यप्रदेश में विधानसभा के नतीजों से आप पहले ही बता चुके हैं कि लोकसभा के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है, इसलिए इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं- 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार।
रथ पर सवार होकर किया जनता का अभिवादन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ में बनाए गए हेलीपैड के पास सभा स्थल पर पहुंचने के लिए रथ से निकले। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी रथ पर सवार थे। सभा स्थल पर पहुंचने के लिए अस्थाई गैलरी बनाई गई थी। उसी गैलरी से प्रधानमंत्री श्री मोदी जी रथ से निकले और दोनों तरफ बैठी विशाल जनता का अभिवादन कर रहे थे। झाबुआ से ही खरगोन में 170 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले टंट्या मामा
मैं प्रचार करने नहीं मप्र की जनता का आभार मनने आया हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि मोदी लोकसभा प्रचार के लिए नहीं आया है। मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी मध्यप्रदेश की की जनता का विधानसभा चुनाव में दिए गए अपार प्यार, आशीर्वाद का आभार मानने आया है।
कार्यकर्ताओं से कहा एक काम करो भाजपा की 370 से अधिक सीटें आएंगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं ने अबकी कार चार सौ पार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगवाने के बाद कहा कि भाजपा की इस लोकसभा चुनाव में अकेले 370 सीटें आएंगे, लेकिन आएंगी कैसे। इसके लिए मैं आप सभी कार्यकर्ताओं को एक जड़ी-बूटी देता हूं। आपको यहां से जाकर एक ही काम करना है। पिछले तीन चुनाव में आपके यहां पोलिंग बूथ में कमल पर कितने वोट पड़े, वो निकालो। यह लिख लो कि पिछले तीन चुनाव में इस पोलिंग बूथ पर सबसे ज्यादा वोट मिले थे। फिर आप तय करना कि अब जो ज्यादा से ज्यादा वोट बूथ में मिले थे, उसमें इस बार 370 नए वोट जुडऩे चाहिए। यानी पिछले से 370 वोट ज्यादा लाना है।