- बीजेपी जोरशोर से इस रोड शो की तैयारियों में जुटी है।
- प्रधानमंत्री का यह रोड शो दो दिन बाद 12 अप्रैल की शाम को दौसा में होगा।
दौसा। लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला रोड शो होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी का यह रोड शो दो दिन बाद 12 अप्रैल की शाम को दौसा में होगा।
एसपी ने देखी रोड शो वाले मार्ग की व्यवस्थाएं
दौसा में प्रधानमंत्री के मोदी के रोड शो को देखते यहां कई पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया है। पूर्व में दौसा की की पुलिस अधीक्षक रही कोटपूतली-बहरोड़ एसपी वंदिता राणा को भी दौसा बुलाया गया है।
पीएम मोदी 11 को करौली और 22 को भीनमाल भी आएंगे
दौसा से पहले पीएम मोदी 11 अप्रेल को करौली आएंगे। यहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सिद्धार्थ सिटी में हेलीपैड बनाया गया है। सभा स्थल और सिद्धार्थ सिटी के 3 किलोमीटर एरिया को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। इसके तहत रिमोट कंट्रोल डिवाइस, ड्रोन और फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा।