प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा दौरे पर हैं, यहां पीएम ने ONGC सी सर्वाइवल सेंटर और भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने गोवा को 1330 करोड़ रुपए की सौगात दी है। ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर से सालाना 10,000-15,000 कर्मियों को प्रशिक्षित करने की उम्मीद है। इसके साथ इंडिया एनर्जी वीक 2024 के 4 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन करने के बाद सभी को संबोधित करते हुए कहा ये बेहद खुशी की बात है कि गोवा में इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन हो रहा है। इस समय गोवा विकास के नए आयाम छू रहा है। इसके अलावा अर्थव्यवस्था के बारे में बात करते हुए कहा भारत सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश है। दुनिया भर के एक्सपर्ट्स की माने तो भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। और इसमें एनर्जी सेक्टर का भी बड़ा योगदान है।
इस दौरान गोवा में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए विकास केंद्र और वैश्विक ऊर्जा के लिए मांग केंद्र बन रहा है। इस स्थिति को दर्शाते हुए, केवल दो वर्षों में एनर्जी इंडिया एनर्जी वीक वैश्विक ऊर्जा कैलेंडर पर एक प्रमुख तारीख बन गया है। बता दें, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 17 देशों के ऊर्जा मंत्री सहित ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े लगभग 35 हजार लोग गोवा आएंगे । साथ ही 900 से ज्यादा लोग अपने सामान की प्रदर्शनी भी लगाएंगे।