Home » पीएम मोदी ने ओडिशा के केंद्रपाड़ा में कमला महाराणा के चरणों में टेका माथा, जानें कौन है ये बुजुर्ग महिला

पीएम मोदी ने ओडिशा के केंद्रपाड़ा में कमला महाराणा के चरणों में टेका माथा, जानें कौन है ये बुजुर्ग महिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कमला महराना को सम्मानित किया, जिनका उल्लेख 26 फरवरी को प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 98 वें संस्करण में उनकी अपशिष्ट-से-संपदा पहल के लिए किया गया था। भावुक पल में पीएम मोदी ने केंद्रपाड़ा में अपनी रैली के दौरान कमला महराना के सामने सिर झुकाया और माथा टेककर नमन किया।

इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें अपनी ‘बहन’ कहकर सम्बोधित किया था। केंद्रपाड़ा शहर के गुलनगर इलाके में रहने वाली कमला मौसी के नाम से मशहूर कमला महाराणा एक महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) चलाती हैं। उनका एसएचजी समूह बेकार पड़े दूध के पाउच और अन्य प्लास्टिक सामग्री से घरेलू सामान बनाता है। प्रधानमंत्री ने अपने ‘मान की बात’ कार्यक्रम में कमला मौसी के काम पर प्रकाश डालते हुए कहा था कि उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को एक नया आयाम दिया है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव का सिर्फ सातवां चरण बाकी है। जिसके लिए 1 जून को 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। वोटिंग वाले राज्यों में ओडिशा भी शामिल है। आखिरी चरण में ओडिशा की 6 सीटों पर वोटिंग होनी है। बीजेपी लगातार राज्य में चुनाव प्रचार कर वहां जनसमर्थन मांग रही है और राज्य में बीजेपी सरकार बनने का दावा कर रही है। पीएम मोदी भी लगातार जनता के बीच पहुंचकर उनका आशीर्वाद मांग रहे हैं।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd