Home » पेट लवर्स ने ट्रेनिंग सेंटर में हंगामा कर 16 डॉग्स छुड़ाए

पेट लवर्स ने ट्रेनिंग सेंटर में हंगामा कर 16 डॉग्स छुड़ाए

भोपाल। मिसरोद के सहारा स्टेट स्थित एक डॉग ट्रेनिंग सेंटर में फांसी लगाकर कुत्ते की हत्या की घटना सामने आने के बाद शहर के पैट लवर्स में खासी नाराजगी है। गुरुवार को पैट लवर्स ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का ताला खुलवाया, जिसके बाद सेंटर से 16 डॉग्स को रेस्क्यू किया गया। इनमें से आठ डॉग्स को उनके मालिकों को सौंप दिया गया, जबकि बाकी के आठ डॉग्से से मालिक शहर से बाहर होने के कारण एनजीओ के हवाले किए गए हैं। इधर कुत्ते की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों रवि कुशवाह, तरुण दास और नेहा उर्फ प्रिया तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि शाजापुर निवासी निखिल जायसवाल (22) शराब कारोबारी हैं। उन्होंने एक पाकिस्तानी बुली (आलसेशियन डॉग) नस्ल का एक डॉग खरीदा था, जिसका नाम उन्होंने सुल्तान रखा था। सुल्तान को ट्रेंड कराने के लिए उन्होंने एक मई को सहारा स्टेट स्थित अल्फा डॉग्स टेÑनिंग एण्ड बोर्डिंग सेंटर में डाला था। चार महीने बाद ट्रेनिंग पूरी होने के बाद निखिल ने अपना सुल्तान वापस लेना चाहा तो संचालक रवि कुशवाह ने बताया कि आपका डॉग बहुत अच्छा है, इसलिए वह फ्री में उसे और ट्रेनिंग देना चाहता है। अगले कई दिनों तक वह निखिल को इसी प्रकार से गुमराह करता रहा।

बीती 9 अक्टूबर को रवि ने अपने साथियों नेहा और तरुण के साथ मिलकर कुत्ते के गले में रस्सी और पट्टा बांधकर फांसी लगाकर मकान के गेट से लटकाकर उसकी हत्या कर दी। निखिल ने जब सीसीटीवी कैमरे मांगे तो पता चला कि सारे फुटेज डिलीट कर दिए हैं। इस मामले की शिकायत उन्होंने मिसरोद पुलिस से की थी। पुलिस ने डीवीआर की चिप निकालकर सायबर सेल से डाटा रिकवर कराया तो घटना का खुलासा हुआ। इस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया था। गुरुवार को जब इस मामले की जानकारी शहर के पैट लवर्स को लगी तो उनकी गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर पहुंचकर हंगामा कर दिया।

Pet lovers created ruckus in the training center and rescued 16 dogs.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd