उत्तराखंड में बर्फबारी होने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और कई उड़ानें रद्द कर दी गईं।
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं कश्मीर में एवलांच की चेतावनी दी गई है। इस बीच आम जनजीवन के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल, उत्तराखंड में बर्फबारी होने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसके साथ ही कई सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करना पड़ा।
बता दें कि बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। उधर, जम्मू के रामबन जिले में भूस्खलन होने के कारण 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात लगभग चार घंटे तक बाधित रहा।
हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी और बारिश के बाद 5 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 475 सड़कें वाहनों के लिए बंद कर दी गईं। अधिकारियों के मुताबिक, शिमला में 161 सड़कें बंद हैं, इसके बाद लाहौल-स्पीति में 157, कुल्लू में 71, चंबा में 69 और मंडी जिले में 46 सड़कें बंद हैं।
वहीं, उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड, औली, देहरादून के चकराता और उत्तरकाशी जिले के चौरंगीखाल और नचिकेता ताल में बर्फबारी हुई.इसके अलावा शनिवार रात देहरादून समेत प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई। इस बीच अधिकारियों ने कश्मीर के पर्वतीय इलाकों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है और स्थानीय निवासियों से अगले 24 घंटों के लिए आवाजाही से बचने का आग्रह किया।