Home » अभिषेक को पीछे कर ‘बिग बॉस 17’ के मुनव्वर फारूकी बने विजेता, जानिए उनका अबतक का सफर

अभिषेक को पीछे कर ‘बिग बॉस 17’ के मुनव्वर फारूकी बने विजेता, जानिए उनका अबतक का सफर

जिस रात का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, वह रात आखिर कलर्स टीवी पर बीतें रात यानी रविवार को आ ही गया। रियलिटी शो बिग बॉस के फैन्स का इंतजार खत्म हुआ और इस सीजन के विजेता मुनव्वर फारूकी रहे। 28 जनवरी को ‘बिग बॉस 17’ का ग्रैंड फिनाले था जिसके लिए हफ्ते भर से वोटिंग चल रही थी। और इस वोटिंग मे सबसे आगे रहे मुनव्वर फारूकी जिन्होंने ‘बिग बॉस 17’ की चमचमाती ट्रॉफी 5 लाख रुपये और एक (Hyundai creta) कार अपने नाम की।

टॉप 5 कंटेस्टेंट मे शामिल-

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), मन्नारा चोपड़ा (Mannara), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और अरुण माशेट्टी (Arun Mahsettey) इन सब को ‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले के लिए टाप 5 कंटेस्टेंट के केटेगरी मे शामिल किया गय था। लेकिन इनमे से अरुण माशेट्टी को विनर लिस्ट मे शामिल होने से पहले ही एविक्ट कर दिया गया था। वहीं दूसरा एलिमिनेशन अंकिता लोखंडे का हुआ था।  

बिग बॉस 17′ मे मुनव्वर फारूकी की जर्नी-

जैसे ‘बिग बॉस 17’ के विनर बने हैं मुनव्वर फारूकी उसके बाद से उनका लगातार इंटरव्यू सामने आ रहा है। जासमे वह अपनी जिंदगी और बिग बॉस के जर्नी की खुलासे करते नजर आ रहें हैं। उन्होंने एक बातचीत मे बताया कि वह बिग बॉस हाऊस के अंदर रोज रात रोते थे। जी हां उन्होंने कहा, “इस ट्रॉफी की मुझे बहुत कीमत चुकानी पड़ी। जिस तरह का मेरा सफर रहा, मैं इसका हकदार हूं। मेरी निजी जिंदगी को हद तक घसीटा गया।” बात को व्याख्यान करते हुए उन्होंने आगे कहा, “मैंने जो कुछ भी किया उस पर मुझे गर्व नहीं है, लेकिन मुझे आगे बढ़ना है और चीजों को अब बेहतर बनाना है।”

मुनव्वर फारूकी हैं कौन-

मुनव्वर फारूकी एक स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर हैं। इसी के साथ वह एक सोशल मीडिया के चर्चित चेहरा हैं। वह अपनी जिंदगी के कई मसले को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रेंड करते रहते हैं। आपको बता दें, यूट्यूब पर उनके 4.63 मीलियन फोलोअर्स हैं। इसके साथ-साथ कंगना रनौत की आई रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के वह विनर रह चुके हैं। मुनव्वर फारूकी  ने शो के दौरान बताया था कि उन्हें पारिवारिक मामलों के कारण पांचवीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ना पड़ा था उनकी मां मुनव्वर जब 13 साल के थे तब  चल बसी थी। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएसन पूरी की और फिर ग्राफिक डिजाइनिंग पढाई सीखी। इसके बाद मुनव्वर ने एक एजेंसी मे ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम किया। गौरतलब है, ‘बिग बॉस 17’ के विनर बनने पर मुनव्वर फारूकी  एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपये और एक Hyundai creta की  कार मिली है।

by Anupam Tiwari

Big Boss 17 सीजन के विजेता मुनव्वर फारूकीBigg Boss 17Colors TVReality ShowWinner Munawar Faruquiबिग बॉस 17मुनव्वर फारूकी बने विजेता

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd