- फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है।
नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संचालन में बाधा आ रही है। दरअसल क्रू मेंबर्स के अचानक छुट्टी पर चले जाने की वजह से यह समस्या हुई है। बीते दिन एयरलाइन की लगभग 90 से ज्यादा उड़ाने कैंसिल हुई थी। फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है। एयरइंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है।
केरल एयरपोर्ट में हो रही है ज्यादा समस्या
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव केरल के हवाई अड्डों पर देखने को मिला है। दरअसल, एयरलाइन ने यात्रियों को केरल के हवाई अड्डों से विभिन्न गंतव्यों की यात्रा का वादा किया था। हालांकि, अभी भी यात्री फंसे हुए हैं।
कोच्चि और कन्नूर हवाई अड्डों पर यात्रियों को उस समय निराशा का सामना करना पड़ा जब खाड़ी देशों के लिए उड़ानें लगातार दूसरे दिन आखिरी मिनट में बंद कर दी गईं। इस अचानक रद्दीकरण से उन यात्रियों में निराशा फैल गई और असुविधा हुई जो अपनी यात्रा योजनाओं के लिए एयरलाइन के आश्वासन पर निर्भर थे।
कोझिकोड के कारिपुर हवाईअड्डे पर एक यात्री ने संवाददाताओं से कहा
मुझे कल एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आश्वासन दिया था कि मैं गुरुवार को कतर की यात्रा कर सकता हूं। लेकिन उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया। मुझे आखिरी समय में बताया गया कि मेरी उड़ान लगातार दूसरे दिन फिर से रद्द कर दी गई है।