Home » ‘हिम्मत नहीं कि अपने कामों पर…’, गया में RJD पर जमकर बरसे मोदी

‘हिम्मत नहीं कि अपने कामों पर…’, गया में RJD पर जमकर बरसे मोदी

  • 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला अपने मोदी ने निकाला है।
  • बिहार में सवा करोड़ व गया में पांच लाख से अधिक महिलाएं स्‍वयंसहायता समूह से रोजगार से जुड़ी है।

पटना/गया/पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार में आज दो जनसभाओं हैं। गया और पूर्णिया में उनकी जनसभाएं प्रस्तावित हैं। इससे पहले जमुई व नवादा में मोदी जनसभाएं कर चुके हैं। गया में पिछले दो चुनावों में मात खा चुके पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) से प्रत्याशी हैं। पूर्णिया में जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा पिछले दो चुनावों में विजयी रहे हैं। यह संयोग ही है कि मोदी जहां मांझी को तीसरी हार से बचाने का प्रयास करेंगे, वहीं संतोष को तीसरी जीत दिलाने का मतदाताओं से भरोसा चाहेंगे। गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा है। पीएम मोदी गया पहुंच गए हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा में जगह-जगह केंद्रीय पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

कांग्रेस पार्टी ने मौका गंवा दिया

यह प्यार आशीर्वाद मैं कभी भी भूल नहीं सकता हूं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान पवित्र है। संविधान निर्माताओं ने समृद्ध भारत का सपना देखा था, लेकिन देश में दशकों तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने मौका गंवा दिया। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला अपने मोदी ने निकाला है।

हर वर्ग के विकास के लिए ठोस प्‍लान बनाया गया

उन्होंने कहा कि हर वर्ग के विकास के लिए ठोस प्‍लान बनाया गया है। यहां भी औद्योगिक कारि‍डोर बनेगा ज‍िससेयुवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना होगा।

स्‍वयं सहायता समूह से दस करोड़ से अधिक महिलाएं इससे जुड़ी है, बिहार में सवा करोड़ व गया में पांच लाख से अधिक महिलाएं स्‍वयंसहायता समूह से रोजगार से जुड़ी है।

पांच साल में इन्‍हें 40 हजार करोड़ से अधिक दिए गए हैं। बिहार में 12 लाख से अधिक महिलाएं लखपति बनी है। अब मोदी ने 3 करोड़ महिलाओं को लखपति‍ दीदी बनाने का संकल्‍प लि‍या है। हमारे संकल्‍प पत्र में विकास भी है विरासत भी है।

‘घमंडिया गठबंधन’ का कोई विजन नहीं

‘घमंडिया गठबंधन’ का कोई विजन नहीं है। ये लोग जब वोट मांगते हैं तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काम पर मांगते हैं। पूरा बिहार जानता है कि वे क्यों नीतीश जी और केंद्र सरकार द्वारा किए गए काम का क्रेडिट लेने की कोशिश क्यों करते हैं। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन को भगवान रामसे भी आपत्‍ति‍ है, वे राम मंदिर को लेकर कैसी कैसीभाषा बोल रहे हैं, तुष्‍टीकरण के लिए प्राण प्रतिष्‍ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया, यह हमारे देश की परंपरा नहीं है, इस घमंडि‍या के गठबंधन के एक नेता स्‍पष्‍ट कहते हैं कि वे हिंदू शक्‍त‍ि का विनाश कर देंगे, क्‍या इस शक्‍ति‍ का विनाश कोई कर सकता है, उनका क्‍या होगा पीएम ने कहा कि सनातन को डेंगू मलेरिया कहना उसका अपमान है कि नहीं, हमारे मुनियों का अपमान है कि नहीं, इन्‍हें जीतने का कोई अधिकारहै क्‍या, इन्‍हें एक भी सीट मिलनी चाहिए क्‍या। इनकाकोई वि‍जन नहीं है, जब वोट मांगने जाते हैंतो नीतीश जी के केंद्र के काम गिनाते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद ने कई वर्षों तक बिहार पर शासन किया है, लेकिन उनमें अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा करने की हिम्मत नहीं है। राजद बिहार में जंगल राज का सबसे बड़ा चेहरा है। राजद ने बिहार को केवल दो चीजें दी हैं – जंगल राज और भ्रष्टाचार। इन्‍हीं का दौर था जब अपहरण फि‍रौती उद्योग बन गए थे, बहन बेट‍ियां घर से न‍िकल नहीं पाती थीं, गया जैसी बुद्ध की धरती नक्‍सली गोलि‍यां चलने लगी, लोग गया छोड़ का जाने लगे, फ‍िर लूट का खेल खेलना चाहते हैं।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd