Home » मोदी मौज नहीं मिशन के लिए आया है, गरीबों के आशीर्वाद मेरी पूंजी, एक बार फिर मजबूत सरकार चाहता है देश

मोदी मौज नहीं मिशन के लिए आया है, गरीबों के आशीर्वाद मेरी पूंजी, एक बार फिर मजबूत सरकार चाहता है देश

  • आपके एक वोट की ताकत से पूरी दुनिया में बज रहा भारत का डंका।
  • देश का संविधान बदलकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस।

पलामू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू में चियांकी एयरपोर्ट मैदान में बड़ी जनसभा को संबोधित भाजपा प्रत्याशी बीडी राम के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील की। अपने संबोधन में उन्होंने इंडिया अलायंस को अपने निशाने पर लिया। प्रधानमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को देखकर कहा कि आपने कांग्रेस और जेएमएम को दिन में ही तारे दिखा दिये।
आपके आशीर्वाद से सीएम और पीएम के रूप में देशवासियों की सेवा करते हुए मुझे अब 25 साल हो जाएंगे। इन 25 वर्षों में आपके आशीर्वाद से मोदी पर एक पैसे के घोटाले का भी आरोप नहीं लगा है। मैं आज भी पद, प्रतिष्ठा, सुख-समृद्धि से दूर आज भी वैसा ही हूं, जैसा आपने मुझे यहां भेजा था। मोदी मौज नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है। पीएम मोदी ने इंडी अलायंस पर हमला करते हुए कहा, JMM-कांग्रेस के नेताओ ने भ्रष्ट्राचार से अपार धन संपदा खड़ी की है। संपत्ति हो, राजनीति हो, सब कुछ ये अपने-अपने बच्चों के लिए अर्जित कर रहे हैं। ये उनके लिए विरासत में ढेर सारी काली कमाई छोड़ कर जाएंगे।

मेरे आंसुओं पर हसते हैं कांग्रेस नेता

पीएम मोदी ने कहा, मैं तो गरीबी का जीवन जीकर आया हूं इसलिए, 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणा, मेरे जीवन के अनुभव ही हैं। जब आज लाभार्थियों से मिलता हूं, तो ख़ुशी के मारे आंसू आ ही जाते हैं। ये आंसू वही समझ सकता है, जिसने गरीबी देखी हो, जिसने कष्ट में जीवन गुजारा हो। कांग्रेस के शहजादे मोदी के आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे हैं। कहते हैं कि मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं। ये निराश-हताश लोग अब कुंठित हो गए हैं। एक कहावत है – जाके पांव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई! कांग्रेस के शहजादे की हालत वही है।

आपके वोट की ताकत से बना राम मंदिर

आपके इस एक वोट की ताकत से आज भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। पीएम मोदी ने कहा, आप अपने वोट के महत्व को अच्छी तरह जानते हैं। 2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया कि पूरी दनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लग गई थी। पीएम मोदी ने आगे कहा, आपने 2014 में अपने एक वोट से कांग्रेस की महा भ्रष्ट सरकार को हटा दिया था। आपके एक वोट ने बीजेपी-एनडीए की सरकार बनाई।

आतंकवाद-नक्सलवाद को जमींदोज किया

प्रधानमंत्री ने कहा, देश आजाद हुआ, जम्मू कश्मीर में आए दिन खतरे की घंटी बजती रहती थी। जम्मू कश्मीर का क्या होगा चिंता रहती थी। बम धमाके-गोला बारूद कश्मीर से यही सुनाई देता था। कितनी माताएं अपना जवान बेटा खो देती थी। पाल पोसकर बड़ा बेटा गलत संगत में बंदूक उठाकर जंगलों में भाग जाता था।

पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक का तमाचा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय बम उड़ते थे। निर्दोषों को मौत के घाट उतारते थे। पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी। अमन की आस लगाते थे। निर्दोषों को नहीं मारने दूंगा। यह नया भारत डोजियर नहीं देता बल्कि घर में घुसकर मारता है।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd