भोपाल। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से भाजपा 28 पर पहले से ही चुनाव में जीत दर्ज कर चुकी है। इस बार प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा की फतह के लिए भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व पूरी तरह से सक्रिय है। छिंदवाड़ा प्रदेश की हॉट सीट बन चुकी है, प्रदेश के छिंदवाड़ा सहित 6 लोकसभा सीटों पर कल 17 अप्रैल को चुनाव प्रचार समाप्त होने जा रहा है। चुनाव प्रचार समाप्त होने के एक दिन पहले आज शाम करीब 6 बजे केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह छिंदवाड़ा में बड़ा रोड शो करने जा रहे हैं।
रोड शो में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, क्लस्टर प्रभारी व प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सहित भाजपा के कई दिग्गज आज छिंदवाड़ा में रहेंगे। अमित शाह बड़ा रोड शो करने के बाद रात छिंदवाड़ा में रुकेंगे और विश्राम करेंगे। इतना ही नहीं अमित शाह भाजपा को जीतने के लिए मुख्यमंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीति भी बनाएंगे। बताया जाता है कि अमित शाह बुधवार 17 अप्रैल को सुबह कुछ बुद्धिजीवियों से मुलाकात करने के बाद रवाना हो जाएंगे।
राम मंदिर में करेंगे दर्शन
अमित शाह आज शाम को रोड शो करने के बाद भाजपा नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। कल रामनवमी होने की वजह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्थानीय भगवान श्रीराम के मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना करने के बाद भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।