Home » विधायक सहित कई भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल, शेखावत बोले- मैंने नहीं, मुझे भाजपा ने छोड़ा

विधायक सहित कई भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल, शेखावत बोले- मैंने नहीं, मुझे भाजपा ने छोड़ा

गुना की अंजू रघुवंशी और भोपाल के आशीष अग्रवाल ‘गोलू’ भी भाजपा में शामिल

भोपाल। प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, नेताओं के एक दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल होने का सिलसिला तेज हो गया है। शनिवार को भाजपा विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई भाजपा नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, मप्र स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को सदस्यता दिलाई है।

शनिवर को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में शिवपुरी जिले के कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक और धार जिले के पूर्व अध्यक्ष भंवर सिंह शेखावत, गुना की अंशु रघुवंशी और झांसी से पूर्व भाजपा सांसद के बेटे सागर निवासी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। शनिवार सुबह सभी नेता अपने-अपने समर्थकों व काफिले के साथ प्रदेश कांगे्रस कार्यालय पहुंचे और सदस्यता ली है।

प्रदेश का भविष्य सुरक्षित करने आए हैं

भाजपा से आए नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि यह सभी नेता सच्चाई पहचान ली है और प्रदेश का भविष्य सुरक्षित करने कांगे्रस पार्टी के साथ आए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव किसी राजनीतिक दल या उम्मीदवार का नहीं, बल्कि प्रदेश के भविष्य का चुनाव है।

हमारा डीएनए ही कांग्रेस का

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ने कहा कि मेरी कांग्रेस में घर वापसी हुई है। हमारा डीएनए कांग्रेस का है। वहीं, भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब यह वह भाजपा नहीं रही, जो कार्यकर्ताओं की बात करती थी। आज वहां पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं की कोई पूछपरख नहीं है।

भाजपा का मैंने नहीं, मुझे भाजपा ने छोड़ा है

कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा को मैंने नहीं, भाजपा ने मुझे छोड़ा है। भाजपा में 55 साल काम करने के बाद एक ऐसा निर्णय किया है। भाजपा अब अंतरराष्ट्रीय पार्टी हो गई है, यह सर्टिफिकेट कहा से मिला नहीं मालूम। भाजपा संगठन में ऐसे लोग आ गए है, जिन्हें संगठन और पार्टी का कोई अनुभव नहीं है। अज्ञात काल कोठरी जिसे मार्गदर्शन मंडल कहा जा रहा है, जिसमें आडवाणी जैसे बड़े नेता खो गए हैं। उससे निकलने के लिए मैंने पार्टी से अलग होना ही उचित समझा है।

शोखावत ने कहा कि अभी हमारी मरने की उम्र नहीं है, इसलिए मैंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर सेवा करने का मन बना लिया है। शोखावत ने कहा मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक था और हूं। संघ व्यक्ति का निर्माण करता है। संघ सलाह देती है, मानना हो तो मानें, नहीं मानना तो न मानें।

Many BJP leaders including MLA joined Congress, Shekhawat said – not me, BJP left me.

BJP MLA Newscongress newskamalnath newsMP Congress news

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd