केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन सहित अन्य विकास संबंधी योजनाओं पर चर्चा हुई है।
भोपाल। मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। समझा जाता है कि इसमें केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन सहित अन्य विकास संबंधी योजनाओं पर चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री का 11 फरवरी को झाबुआ में कार्यक्रम प्रस्तावित है। वह जनसभा को संबोधित करेंगे। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हर अच्छे कार्य में प्रधानमंत्रीजी का आशीर्वाद मिलता रहा है। वे चाहते हैं कि राज्य में जन कल्याणकारी कार्यों का सिलसिला जारी रहे। उन्होंने मप्र के हर जन उपयोगी कार्य में सरकार को सहायता देने का वादा किया है।
सूत्रों के अनुसार केन बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन लोकसभा चुनाव की घोषणा से कराने की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं। यह परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। सिंचाई क्षमता में वृद्धि के साथ बिजली उत्पादन भी होगा। औद्योगिक विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
केंद्र सरकार परियोजना को स्वीकृति दे चुकी है और बजट में तीन हजार 500 करोड़ रुपये का प्रविधान भी किया गया है। बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी भी दी जाएगी। इसके अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया और सहरिया) के परिवारों को आवास सुविधा दी जाएगी। इसमें आवास निर्माण के लिए दो लाख रुपये दिए जाएंगे।