भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर आज बड़ी बैठक कर रही है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में क्लस्टर प्रभारियों के साथ पार्टी के बड़े नेता बैठक कर रहे हैं। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, लोकसभा सह चुनाव प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष व सासंद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सहित सभी सातों् क्लस्टर प्रभारी मौजूद हैं। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में बनाए गए सभी सातों क्लस्टर के प्रभारी भी मौजूद हैं।
बैठक में प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतने के साथ प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा हो रही है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने क्लस्टर प्रभारियों ने उनके क्षेत्र में ऐसे नेताओं की जानकारी ली, जो दूसरे नेता दलों में हैं और भाजपा में आने के इच्छुक हैं या आने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही ऐसे नेताओं के संबंध में भी चर्चा हुई, जिन्हें लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटें जीतने के लिए पार्टी में लाना आवश्यक है।
क्लस्टर प्रभारियों ने क्षेत्रीय स्थिति की जानकारी दी
बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश को क्लस्टर प्रभारियों ने अपने-अपने प्रभारी वाले लोकसभा क्षेत्र की मौजूदा स्थिति और आने वाले दिनों में किए जाने वाले रणनीतिक कार्यों की जानकारी दी है। बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर भी चर्चा चल रही है, लेकिन यह चर्चा किसी नतीजे तक नहीं पहुंंचेगी, क्योंकि कुछ क्लस्टर प्रभारी ऐसे भी हैं जो स्वयं लोकसभा टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। इसके साथ ही गांव चलो अभियान में सभी नेताओं की सहभागिता करने और नए लोगों को जल्द से जल्द पार्टी में शामिल कराने के संबंध में भी चर्चा चल रही है। बैठक में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के भी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
यह बनाए गए हैं क्लस्टर प्रभारी
प्रदेश के 29 लोकसभा सीटों को सात क्लस्टर में भाजपा ने बांटा है। भोपाल क्लस्टर में पांच लोकसभा सीटें हैं, बाकी छह क्लस्टर में चार-चार लोकसभा सीटें रखी गई हैं। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को उज्जैन, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को रीवा, कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को ग्वालियर-चंबल, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को सागर, प्रदेश के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को जबलपुर और मंत्री विश्वास सारंग को भोपाल क्लस्टर का प्रभारी बनाया गया है।