Home » लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली सूची, पीएम मोदी फिर वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली सूची, पीएम मोदी फिर वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी 2 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों से किरेन रिजिजू, तापिर गाओ को फिर से मैदान में उतरा है। गौरतलब है, सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में कई जनहित के फैसले लिए गए हैं। इस बार संकल्प है बीजेपी 370 और एनडीए 400 ‘पार’ होना चाहिए।’

ये है बीजेपी उम्मीदवारों की सूची:

  • गांधीनगर से अमित शाह
  • गुना से ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया
  • तिरुवनंतपुरम से राजीव चन्द्रशेखर
  • सिंहभूम से गीता कोड़ा
  • दुर्ग से विजय बघेल
  • रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल
  • चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल
  • नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज
  • नवसारी से सीआर पाटिल
  • उधमपुर से डॉ. जितेंद्र सिंह
  • हज़ारीबाग़ से मनीष जयसवाल
  • खूंटी से अर्जुन मुंडा

मप्र में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

  • भोपाल – आलोक शर्मा
  • मुरैना – शिवमंगल सिंह तोमर
  • भिंड – संध्या राय
  • ग्वालियर – भारत सिंह कुशवाहा
  • गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • सागर- श्रीमती लता वानखेड़े
  • राजगढ़ से रोडमल नागर
  • टीकमगढ़ – वीरेंद्र खटीक
  • दमोह – राहुल लोधी
  • खजुराहो – वीडी शर्मा
  • सतना – गणेश सिंह
  • रीवा – जर्नादन मिश्र
  • सीधी – डा राजेश मिश्रा
  • शहडोल – हिमाद्री सिंह
  • जबलपुर – आशीष दुबे
  • मंडला – फग्गन सिंह कुलस्ते
  • होशंगाबाद – दर्शन सिंह चौधरी
  • विदिशा – शिवराज सिंह चौहान
  • देवास – महेंद्र सिंह सोलंकी
  • मंदसौर – सुधीर गुप्ता
  • रतलाम – अनिता चौहान
  • खरगोन- गजेंद्र पटेल
  • खंडवा – ज्ञानेश्वर पाटिल
  • बैतुल – दुर्गादास उइके

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd