मध्यप्रदेश में भाजपा के 92वें उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में मध्यप्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है। इसके लिए 20 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। आपको बता दें, पहली लिस्ट में पार्टी ने 39 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। इसके बाद दूसरी लिस्ट में भी 39, तीसरी लिस्ट में एक और फिर चौथी लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। अब 92 सीटों पर नाम सामने आने के बाद कुल 228 सीटों के लिए प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है, अभी दो सीटों के लिए प्रत्याशी के नाम घोषित नहीं किये है।

गौरतलब है कि, बीजेपी की चारों सूचियों में अभी तक सिंधिया समर्थक मंत्रियों के नाम पर मुहर नहीं लगी है। अभी तक सिंधिया समर्थक इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, डॉ. प्रभुराम चौधरी और हरदीप सिंह डंग को पार्टी टिकट दे चुकी है।




