भोपाल। भारतीय राजनीति में कोई भी बड़ा नेता विपक्षी दल में शामिल हो जाए, यह अब कोई आश्चर्य की बात नहीं है। भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस के कई बड़े नेता मध्यप्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की राजनीति में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्रीय दलों के नेताओं ने भी भाजपा को खूब अपनत्व दिया है और समय-समय पर भाजपा में शामिल भी होते रहे हैं। इसी बीच प्रदेश कांगे्रस के पूर्व अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह बयान बहुत महत्वपूर्ण है कि कोई किसी भी पार्टी में शामिल होने के लिए स्वतंत्र है। हालांकि कमलनाथ का यह बयान हाल ही में कांग्रेस पार्टी से निलंबित किए गए वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन के भाजपा से नजदीकियों, प्रधानमंत्री से मुलाकात और भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच दिया है।
छिंदवाड़ा में दिया बड़ा बयान
दरअसल आज सुबह छिंदवाड़ा में मीडिया से कांग्रेन के दिग्गज नेता कमलनाथ से सवाल किया कि प्रमोद कृष्णन पार्टी छोड़ सकते हैं, इस पर कमलनाथ ने कहा कि हर व्यक्ति स्वतंत्र है। कोई किसी पार्टी से बंधा हुआ नहीं है। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि पार्टी तय करेगी कौन लड़ेगा लोकसभा चुनाव। अभी यह तय नहीं है। सबसे बातचीत चल रही है जो पार्टी कहेगी वह किया जाएगा।