आईएसआई एजेंट हापुड़ का रहने वाला है सत्येंद्र सिवाल
नई दिल्ली। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का एक एजेंट उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। आईएसआई एजेंट रूस में स्थित भारतीय दूतावास का कर्मचारी है। वह तीन साल तक रूस में भारतीय दूतावास में पदस्थ था और वहीं से वह आईएसआई को भारत की खुफिया जानकारी भेज रहा था। आईएसआई एजेंट हापुड़ का रहने वाला सत्येंद्र सिवाल है। उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम आईएसआई एजेंट से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद कुछ और खुलासे और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
सत्येंद्र सिवाल नाम का यह कर्मचारी बीते तीन वर्ष तक रूस के मॉस्को में स्थित भारतीय दूतावास में बतौर कर्मचारी तैनात था। सत्येंद्र 2021 से इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी अस्सिटेंट (आईबीएस) के पद पर पदस्थ था।
पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था
उत्तर प्रदेश एटीएस के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि वह बीते तीन साल से अधिक समय से पाकिस्तान में स्थित आईएसआई के हैंडलर्स के संपर्क में था और उन्हें खुफिया जानकारी भेज रहा थ। एटीएस की पूछताछ में उसने गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान को भेजना स्वीकार कर लिया है। एजेंट से दो मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को दिया था लालच
एटीएस सूत्रों के अनुसार आईएसआई के हैंडलर्स ने भारतीय विदेश मंत्रालय के कुछ कर्मचारियों को बहला-फुसलाकर उन्हें रुपए का लालच दिया था। इसके बाद से कई कर्मचारियों पर नजर रखी जा रही थी, उसी से सत्येंद्र सिवाल को लेकर एटीएस को इनपुट मिला था। सत्येंद्र पर केंद्रीय खुफिया एजेंसिया भी नजर रखे हुए थीं। अब जल्द ही केंद्रीय खुफिया एजेंसिया सत्येंद्र सिवाल से पूछताछ करने वाली हैं।