उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनाए जा रहे है श्रीराम मंदिर का हर किसी को बहुत बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि आयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया। एयरपोर्ट निर्माण की तैयारियां अपने अंतिम चरण में चल रही है। जिसका निरीक्षण करने उत्तर प्रदेश के मुख्य योगीमंत्री आदित्यनाथ और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अयोध्या पहुंचे है।
सूत्रों की मानें तो यह यहाँ से दिसम्बर मध्य में पहली उडान राजधानी दिल्ली और अहमदाबाद के लिए शुरू होगी। इसके लिए इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस ने सर्वे भी कर लिया है। आपको बता दें, अयोध्या एयरपोर्ट कई मायनों में इसलिए भी अहम है क्योंकि यहाँ 22 जनवरी को रामलाला मंदिर का उद्घाटन होने वाला है।
Ayodhya
AAI has started work on Ayodhya Airport, runway is being constructed by Bengaluru based Vishal Infrastructure
Design of airport terminal (Pic1&2) is in line with Ram Temple, just like Ayodhya Railway Station (Pic3)
Ph-1 completion by 2023 end, flight operations by 2024 pic.twitter.com/LavkASWa7G
— The Uttar Pradesh Index (@theupindex) May 28, 2022
इसके अलावा एयरपोर्ट को 500 यात्रियों की क्षमता के लिए बनाया गया है इसी के साथ ही हवाई अड्डे पर लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा दी जाएंगी। योध्या में बन रहे श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बंसी पहाड़पुर के नक्काशीदार पत्थर लगाया जाएगा। जो पत्थर भगवान राम के मंदिर निर्माण में लगाया जा रहा है। जिससे यहां आने वाले सभी यात्रियों को एहसास होगा कि वो श्र्री राम की नगरी आयोध्या आए है।