भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला और इस वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट आज गुरुवार को विधानसभा में प्रस्तुत किया जाने वाला है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा अनुपूरक बजट पेश करेंगे। वहीं 12 फरवरी को राज्य सरकार अंतिम बजट (लेखानुदान) पेश करने जा रही है। विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के विरोध में हरदा से कांगे्रस विधायक आरके दोगने ने अपने गले में प्रतीकात्मक रूप से सुतली बम पहनकर विधानसभा भवन के अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि विधानसभा भवन के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने विधायक के गले से प्रतीकात्मक सुतली बम निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया।
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद हुए जानमाल के नुकसान को लेकर विपक्ष ने सदन में चर्चा की मांग की है। प्रश्नकाल समाप्त होते ही शून्य काल में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा सचिवालय को दिए गए काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने चर्चा कराने के लिए तैयार हो गए। विधानसभा अध्यक्ष ने हरदा मामले में सदन में चर्चा कराने केे लिए 90 मिनट का समय निर्धारित किया है। सदन में हरदा मामले में चर्चा कराए जाने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा कराई जाएगी।
विधायक आरके दोगने ने कहा कि पटाखा फैक्ट्री में जब यह भीषण हादसा हुआ, उस वक्त वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पटाखा फैक्ट्री में जो तलघर है उसे खोलकर देखा जाना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री के हरदा से वापस लौटकर आने के बाद जांच बंद कर दी गई है। रेस्क्यू भी खत्म कर दिया गया है, जबकि तलघर में बड़े पैमाने पर लोग हो सकते हैं।
कमलनाथ ने कहा- छिंदवाड़ा के विकास पर चर्चा की
इधर विधानसभा भवन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उनके कक्ष में मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब आधा घंटे तक चर्चा की। चर्चा करने के बाद बाहर निकले कमलनाथ ने मीडिया के सवाल पर कहा कि मैं छिंदवाड़ा के विकास के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करने आया था। हालांकि लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि वे सिर्फ छिंदवाड़ा के विकास पर ही चर्चा की है। छिंदवाड़ा के बाहर की बात मैं करता नहीं हूं। हरदा हादसे को लेकर कहा कि कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा है। सही बात निकलकर सामने नहीं आ रही है।
द्वितीय अनुपूरक बजट होगा पेश
गुरुवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत करने वाले हैं। अनुपूरक बजट में अधोसरंचना विकास के लिए निर्माण विभागों को अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। कांग्रेस विधायक दल की ओर से रामनिवास रावत, हेमंत कटारे सहित अन्य विधायकों ने हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट को लेकर सदन का काम रोककर चर्चा कराने की सूचना विधानसभा सचिवालय को दी है। सदन में विपक्ष द्वारा इस विषय को उठाने की तैयारी की गई है।