Home » श्रीनगर में G-20 की पर्यटन कार्य समिति की बैठक शुरू, चीन सहित 5 देश नहीं हुए शामिल

श्रीनगर में G-20 की पर्यटन कार्य समिति की बैठक शुरू, चीन सहित 5 देश नहीं हुए शामिल

आज से यानी सोमवार से कश्मीर के श्रीनगर में G-20 पर्यटन कार्य समिति की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में चीन समेत सऊदी अरब, तुर्किए, इंडोनेशिया और इजिप्ट शामिल नही हो रहे हैं। वहीं बाकी के विदेशी प्रतिनिधि श्रीनगर पहुंच गए हैं। इन सभी प्रतिनिधियों का पारंपरिक वेशभूषा में कश्मीरी युवतियों ने स्वागत किया।
इसके पहले G-20 इंडियन प्रेसिडेंसी के प्रमुख समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा- इस मीटिंग में शामिल होने वाले डेलिगेट्स यहां आकर देख सकेंगे कि धरती पर स्वर्ग कैसा होता है। 22 से 24 मई के बीच होने वाली इस बैठक से पाकिस्तान और चीन ने विरोध किया है। जहां एक तरफ पाकिस्तान जहां इसका सदस्य नहीं हैं वही दूसरी तरफ चीन ने इस बैठक में आने से इनकार कर दिया है। जी20 बैठक से पहले पूरे श्रीनगर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। पूरे इलाके में बड़ी संख्या में सैन्यबल तैनात किया गया है।
जी-20 की बैठक शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 22 मई से 24 मई तक होनी है। जी-20 की तैयारियों के बीच कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। श्रीनगर में कन्वेंशन सेंटर और आस-पास के क्षेत्र में NSG और मरीन कमांडो 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भी मदद ली जा रही है।
चीन ने बैठक में शामिल होने से किया इंकार
इस G20 बैठक में शामिल होने से इंकार करते हुए कहा कि विवादित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की G20 बैठक का पूरी तरह से विरोध करता है। चीन के इस बयान पर भारत ने आपत्ति जताई है। भारत ने पड़ोसी देश को जवाब देते हुए कहा- वह अपने क्षेत्र में बैठकें आयोजित करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है।

chinag20 meeting

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd