भोपाल। भोपाल लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस को लगातार झटका लग रहा है। पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी व अन्य नेतागण भाजपा में शामिल हुए। आज सुरेश पचौरी के समर्थक भोपाल के पूर्व महापौर सुनील सूद और कांग्रेस के वर्षों तक जिला अध्यक्ष रहे कैलाश मिश्रा की बहू व भोपाल नगर निगम में कांग्रेस पार्षद प्रियंका मिश्रा ने भी आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भोपाल से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा के नामांकन जनसभा के दौरान भवानी चौक में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा और सुरेश पचौरी की मौजूदगी में कांग्रेस नेता सुनील सूद सहित कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए हैं।
भाजपा हर बार नया रिकार्ड बनाती है
कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल कराने के बाद सोमवारा, भवानी चौक पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा लगातार भोपाल लोकसभा क्षेत्र में जीत के नए रिकार्ड बना रही है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की 29 में से 27 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी, 2019 के चुनाव में 28 लोकसभा सीटों पर जीती और इस बार छिंदवाड़ा पार, यानी इस बार छिंदवाड़ा को भी भाजपा जीतेगी और प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरायेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल से पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा को ऐतिहासिक मतों से लोकसभा चुनाव में विजयी बनाने की अपील जनता से की है।