124
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.
मुंबई । महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे चर्चा है कि चव्हाण बीजेपी में शामिल सकते हैं. अशोक चव्हाण अगर यह कदम उठाते हैं तो यह कांग्रेस के लिए हाल में तीसरा झटका होगा. इससे पहले मिलिंद देवड़ा और बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. सिद्दीकी अजित पवार गुट की एनसीपी में शामिल हुए हैं. वहीं देवड़ा शिंदे ने की शिवसेना में शामिल हुए हैं.