भोपाल। मध्यप्रदेश के करीब 18 साल तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा-रायसेन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन जमा करने भोपाल से रायसेन के लिए रवाना हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री स्मार्ट पार्क में पौधा रोपने केे लिए जाने से पहले 74 बंगले स्थित निवास पर पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल स्थित अपने निवास से स्मार्ट पार्क पहुंचकर पौधा रोपा और कहा कि विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के बहनों-भाइयों, भांजे-भांजियों मैंने अपनी संपूर्ण क्षमता से आपकी सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए हैं।
एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने आपकी सेवा का सौभाग्य प्रदान किया है। आज भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर रहा हूं। इस अवसर पर आपका स्नेह, सहयोग और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिले, यही प्रार्थना है।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान करीब 12 बजे रायसेन में विशाल जनसभा को संबोधित करने के पश्चात कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। भोपाल से रायसेन के रास्ते में विभिन्न स्थानों पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया जा रजा है
रायसेन में 1.किमी लंबा रोड शो करेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन में सभा के पश्चात 1 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। इस दौरान विदिशा संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्रों की जनता एवं कार्यकर्ताओंं के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा।