Home » भाजपा के पूर्व विधायक ‘गुट्टू भैया’ का निधन, 4 बजे अंतिम संस्कार

भाजपा के पूर्व विधायक ‘गुट्टू भैया’ का निधन, 4 बजे अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवास पहुंचकर किए अंतिम दर्शन

परिजनों से मिलकर दी सांत्वना, भाजपा नेताओं व समर्थको का लगा तांता

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जनसंघ के जमान से पार्टी के साथ जुड़े ने पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का बीती देर रात हृदयघात से निधन हो गया है। देर रात दो बजे सीने में दर्द और बेचैनी होने पर उन्हेंं अस्पताल ले जाया गया था। देर रात ही एक शादी समारोह में शामिल होकर शर्मा वापस भोपाल आए थे। आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने पूर्व विधायक स्व. शर्मा के बजरिया स्थित निवास पहुंचकर अंतिम दर्शन कर परिजनों को सांत्वना दी है।

पूर्व विधायक स्व. शर्मा का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे छोला विश्राम घाट में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शर्मा के निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति बताते हुए राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किए जाने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री बोले मेरी व्यक्तिगत क्षति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रमेश शर्मा जी (गुट्टू भैया) छात्र राजनीति के जमाने के वरिष्ठ साथी थे। ऐसे सरल, सहृदय, नेक और आत्मीयता से भरे गुट्टू भैया का चले जाना, मेरी व्यक्तिगत क्षति है। आपका जाना भोपाल के सार्वजनिक जीवन में एक सूनापन छोड़ जायेगा। ईश्वर अपने श्रीचरणों में आपको स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति दें।

रमेश शर्मा के निधन की सूचना मिलते ही भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेफार्म नंबर एक के सामने स्थित उनके निवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समाज के गणमान्य नागरिकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह से उनके निवास में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा है।

हजारों समर्थक और मिलने वाले उनके अंतिम दर्शन के लिए शर्मा के निवास पर पहुंचे हैं। वहीं छोला विश्रामघाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Former BJP MLA ‘Guttu Bhaiya’ passed away, last rites at 4 pm.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd