Home » Jammu and Kashmir में पहली बार पत्थरबाजी और गोलीबारी चुनावी मुद्दा नहीं

Jammu and Kashmir में पहली बार पत्थरबाजी और गोलीबारी चुनावी मुद्दा नहीं

  • जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों को गिनाते हुए कांग्रेस समेत कई पार्टियों पर निशाना साधा और राम मंदिर का जिक्र किया।
  • कांग्रेस और उनका पूरा इकोसिस्टम राम मंदिर का विरोध करता रहा।

उधमपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उधमपुर के मोदी मैदान में लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों को गिनाते हुए कांग्रेस समेत कई पार्टियों पर निशाना साधा और राम मंदिर का जिक्र किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उधमपुर में यह रैली बीते 10 वर्ष में तीसरी रैली थी, लेकिन चुनावी रैली के आधार पर यह दूसरी चुनावी रैली आयोजित हुई। उन्होंने उधमपुर में पहली चुनावी रैली 28 नवंबर 2014 को बट्टलवालियां स्थित मैदान में की थी। अब इस मैदान को मोदी मैदान कहा जाता है।

10 साल में जम्मू-कश्मीर बदल गया है

निराशा से आशा की ओर बढ़े हैं, जीवन पूरी तरह विश्वास से भरा हुआ है। इतना विकास यहां हुआ है, चारों तरफ विकास हो रहा है।

अब यहां पर्यटक और श्रद्धालु आने लगे हैं

जम्मू हो या कश्मीर अब यहां रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आने लगे हैं। ये सपना यहां की अनेक पीढ़ियों ने देखा है और मैं आपको गारंटी देता हूं कि – आपका सपना, मोदी का संकल्प है। आपके सपनों को पूरा करने के लिए हर पल आपके नाम, देश के नाम। विकसित भारत का सपना पूरा करने के…

अब यहां एम्स और आईआईटी बन रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा कि अब यहां स्कूल नहीं जलाए जाते, बल्कि स्कूल सजाए जाते हैं। अब यहां AIIMS बन रहे हैं, IIT बन रहे हैं, IIM बन रहे हैं।

राम मंदिर का मुद्दा 500 साल पुराना

जम्मू कश्मीर पर्यटन के साथ स्टार्टअप के लिए जाना जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना कसते हुए कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत विरोधी है। कांग्रेस और उनका पूरा इकोसिस्टम राम मंदिर का विरोध करता रहा। राम मंदिर चुनावी मुद्दा न था, न होगा, ये मुद्दा तो भाजपा के जन्म से पहले का है। यह मुद्दा तो 500 साल पुराना है।

आपके आशीर्वाद से हटी धारा 370

पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता के लिए, उन्होंने जम्मू-कश्मीर में 370 की दीवार बनाई थी… आपके आशीर्वाद के कारण, मोदी ने धारा 370 की दीवार को ध्वस्त कर दिया। मैंने भी इसे दफन कर दिया है। उस दीवार का मलबा जमीन में गाड़ दो। मैं भारत के किसी भी राजनीतिक दल, विशेषकर कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वे घोषणा करें कि वे अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे। यह देश उनकी ओर देखेगा भी नहीं।’

जम्मू-कश्मीर के नौजवानों ने दिखाया आईना

ये कहते थे कि 370 हटी तो आग लग जाएगी, जम्मू कश्मीर हमें छोड़कर चला जाएगा। लेकिन जम्मू कश्मीर के नौजवानों ने इनको आईना दिखा दिया।

जम्मू-कश्मीर में होंगे विधानसभा चुनाव

जब जम्मू-कश्मीर मे भी विधानसभा चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा मिलेगा। अब तक जो हुआ वो ट्रेलर, मुझे तो नए जम्मू कश्मीर की नए और शानदार तस्वीर बनने में जुट जाना है।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd