राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में रविवार आधी रात को सात दुकानों में आग लग गई। इस आग को सबसे पहले गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने देखा और नगर निगम के फायर कंट्रोल रुम को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर अग्निशमन वाहनों को भेजा गया। जिसके बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तक तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।
निगम के अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रुम में आग लगने की सूचना करीब 2.51 बजे टीटी नगर थाना स्टाफ द्वारा दी गई थी। इसके बाद माता मंदिर, फतेहगढ़ व बोगदा पुल से एक ब्राउजर, तीन फायर फाइटर और तीन वाटर टैंकर भेजे गए। तब आग ने सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। वहीं सूचना मिलते ही दुकानदार भी अपने परिवारजनों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन बड़ी आग होने से इसे बुझाने में करीब दो घंटे का समय लगा। सुबह पांच बजे तक आग पूरी तरह बुझा ली गई।