Home » मानपुर वनपरिक्षेत्र में नर बाघ का क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

मानपुर वनपरिक्षेत्र में नर बाघ का क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 3 महीने में हुई 4 बाघों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रविवार को फिर एक बाघ की मौत हो गई। मानपुर वनपरिक्षेत्र के बीट पटेहरा में एक नर बाघ का शव मिला है। सूचना पर टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, मानपुर वनपरिक्षेत्र के बीट पटेहरा के पीएफ क्रमांक 641 में मिला नर बाघ का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला जिसके बाद हड़कंप मच गया। मृत नर बाघ की उम्र लगभग 4 वर्ष की आसपास है। शव एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा है। बाघिन के शव पर घाव के भी निशान पाए गए है। सूचना के बाद पार्क प्रबंधन के अधिकारी फोरेंसिक टीम और डॉग स्कॉयड के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की।

3 महीने के अंदर बांधवगढ़ में 4 बाघों की मौत हो चुकी है। अगस्त में ही पनपथा कोर परिक्षेत्र के पथरहठा बीट में एक बाघिन की मौत हुई थी। एक बाघ की मौत 16 जुलाई को मानपुर रेंज के देवरी बीट में हुई थी। जबकि दूसरे बाघ की मौत 21 जुलाई को मानपुर रेंज के देवरी बीट आरएफ 363 में हो गई थी।

Decomposed body of male tiger found in Manpur forest area.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd