Home » महिलाओं के बैंक खाते में आएगी सिलेंडर की सब्सिडी, भोपाल में 3 हजार करोड़ में बनेगा चार लेन का बायपास

महिलाओं के बैंक खाते में आएगी सिलेंडर की सब्सिडी, भोपाल में 3 हजार करोड़ में बनेगा चार लेन का बायपास

चुनावी वर्ष में 1200 करोड़ में सुधारी जाएंगी शहरी क्षेत्रों की 1700 किमी सड़कें

भोपाल। राजधानी भोपाल को जल्द ही एक और बायपास की सौगात मिलने जा रही है। राजधानी भोपाल के दक्षिणी भाग में चार लेन का बायपास बनाया जाएगा। तीन हजार के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद जबलपुर से इंदौर जाने वाले वाहनों को भोपाल शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा, इससे राजधानी भोपाल में बड़े वाहनों का दबाव कम होगा और जबलपुर से इंदौर जाने वाले वाहनों को भी 25 मिलोमीटर कम सफर तय करना पड़ेगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने जा रही कैबिनेट की बैठक में लोक निर्माण विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार कैबिनेट ने अगस्त माह में घरेलू गैस सिलेंडर खरीदने वाली महिलाओं के खाते में सब्सिडी की राशि भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को सावन माह में 450 में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। ऐसे में प्रति सिलेंडर करीब 500 रुपए महिलाओं के बैंक खाते में सब्सिडी राज्य सरकार देगी।

मंडीदीप से फंदा के बीच बनेगा बायपास

भोपाल में तीन हजार करोड़ रुपए में बनने वाले बायपास में एक रेलवे ब्रिज, दो फ्लायओवर और 15 अंडरपास बनाए जाएंगे। यह मंडीदीप के पहले से शुरू होकर कोलार रोड होते हुए फंदा के आगे देवास-इंदौर मार्ग से जुड़ेगा। लोक निर्माणा विभाग के अधिकारियों के अनुसार भोपाल का नया बाइपास 40.90 किमी का रहेगा। इस बायपास में भोपाल से इटारसी जाने वाली रेल लाइन भी आ रही है, जहां छह लेन का रेलवे ब्रिज भी बनाया जाएगा।

इस बाइपास के बनने से वाहन भोपाल शहर में नहीं आएंगे। मंडीदीप से कोलार, रातीबड़, फंदा होते हुए देवास-इंदौर मार्ग पर आ जाएंगे। चार लेन के इस बाइपास के साथ दो लेन की सर्विस रोड भी बनाई जाएगी। परियोजना लागत की चार प्रतिशत राशि पांच किस्तों में तो शेष राशि 15 वर्षों में किस्तों में दी जाएगी।

भोपाल एम्स को मिलेगी आठ हेक्टेयर और जमीन

कैबिनेट में भोपाल में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को आठ हेक्टेयर से अधिक जमीन देने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। यह जमीन एम्स को बच्चों के लिए पीडियाट्रिक्स विभाग और अन्य चिकित्सा इकाई बनाने के लिए दी जा रही है।

चुनाव से पहले सुधरेंगी शहरी क्षेत्रों की सड़कें

प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले शहरी क्षेत्रों की 1700 किलोमीटर की सड़कें सुधारी जाएंगी। यह सड़कें कुछ पहले से खराब हैं और कुछ बारिश में खराब हो गई हैं। चुनावी वर्ष में बिजली, पानी के साथ सड़कों की स्थिति बेहतर बनी रहे, इसके लिए राज्य सरकार 1200 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। नगरीय निकायों को यह राशि कायाकल्प योजना के तहत प्रदान की जाएगी। आज हो रही कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के 413 नगरीय निकायों की 23 हजार किलोमीटर पक्की सड़कों में 1700 किमी खराब सड़कों की मरम्मत के लिए 1200 करोड़ रुपए खर्च करने को मंजूरी देने के साथ मुख्यमंत्री मेद्यावी विद्यार्थी योजना में वार्षिक आय 6 लाख रुपए को बढ़ाकर आठ लाख रुपए करने का अनुसमर्थन किया गया है।

साथ ही अशोक नगर में भारतीय जनता पार्टी को जिला कार्यालय के लिए जमीन आवंटित करने के साथ जल जीवन मिशन के तहत छतरपुर समेत दो जिलों में 907 करोड़ की दो योजनों को भी स्वीकृति कैबिनेट से मिल गई है। सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्टेट क्वालिटी मानिटर नियुक्त किए जाएंगे। काम प्रारंभ होने के पहले और बाद की फोटो ली जाएगी। संभागवार मोबाइल टेस्ट लैब की स्थापना होगी और अभियंताओं की कार्यवार नामजद जिम्मेदारी निर्धारित होगी।

जवा तहसील को मिलेगा अनुविभाग का दर्जा

कैबिनेट की बैठक में आशा कार्यकर्ता और पर्यवेक्षकों की प्रोत्साहन राशि में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीते दिनों की वृद्धि की घोषणा को मंजूरी देने के साथ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की निजी स्थापना में पदस्थ लवीना फूलवानी की संविदा नियुक्ति बढ़ाने, रीवा जिले की जवा तहसील को अनुविभाग का दर्जा देने, मेधावी विद्यार्थी योजना में संशोधन कर सीबीएसई से कक्षा 12वीं पास करने वालों को भी शािमल करने और कपास पर मंडी शुल्क कम करने, खेलो एमपी यूथ गेम्स सहित अन्य विषयों पर निर्णय लिए गए हैं।

मंत्रालय जैसी होगी सतपुड़ा व विंध्याचल की बिजली फिटिंग, 167 करोड़ होंगे खर्च

बीते महीने सतपुड़ा भवन में लगी आग से करोड़ों रुपए के फर्नीचर, कम्प्यूटर उपकरण और बड़ी संख्य में महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो चुकी हैं। आग लगने का प्रमुख कारण बिजली का ओवरलोड माना जा रहा है, जिसकी वजह से शार्ट सर्किट हुई। जांच में सामने आया है कि बिजली की वायरिंग सतपुड़ा भवन की पुरानी हो चुकी थी।

अब सतपुड़ा भवन और विंध्यायलय की पूरी बिजली की फिटिंग मंत्रालय की तरह कराई जाएगी। साथ ही सतपुड़ा भवन और विंध्यायल की बाह्य संरचना भी मंत्रालय की तरह होगी, ताकि आगजनी की स्थिति में दमकल वाहन सतपुड़ा और विंध्याचल के चारों तरफ आसानी से पहुंच सकें। बिजली की फिटिंग और बाह्य संरचना के लिए 167 करोड़ का प्रावधान किया जा रहा है।

Cylinder subsidy will come in women’s bank account, four lane bypass will be built in Bhopal for 3 thousand crores
​Look up details.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd