Home » ‘हिंदुओं को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाना चाहती है कांग्रेस’, प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना

‘हिंदुओं को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाना चाहती है कांग्रेस’, प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना

  • कांग्रेस हिंदू विरोधी है और उसे पता है कि धर्म आधारित आरक्षण असंवैधानिक है।
  • कांग्रेस हिंदुओं को अपने देश में दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहती है।

महबूबनगर । कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विपक्षी दल हिंदुओं और हिंदू त्योहारों से इतनी नफरत करता है कि अब रोज इसका पर्दाफाश हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को अपने देश में दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहती है। मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस हिंदू विरोधी है और उसे पता है कि धर्म आधारित आरक्षण असंवैधानिक है।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को तेलंगाना के महबूबनगर और महाराष्ट्र के नंदुरबार में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादा ‘मोहब्बत की दुकान’ लेकर निकले थे, लेकिन दुकान का बोर्ड अब दिखाई नहीं दे रहा है। वह समाज में जहर घोलने में जुट गए हैं। ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के समर्थक देश को टुकड़ों में बांटने की बात कर रहे हैं। मोदी ने कांग्रेस पर हिंदू आस्था को खत्म करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे के अमेरिका में रहने वाले ‘गुरु’ (सैम पित्रोदा) ने कहा है कि राम मंदिर और राम नवमी उत्सव ‘आइडिया आफ इंडिया’ के खिलाफ है।
भारत को हमेशा विदेशी चश्मे से देखने वाली कांग्रेस को आइडिया आफ इंडिया का अंदाजा ही नहीं है। आखिर क्या है-आइडिया आफ इंडिया? आइडिया आफ इंडिया ज्भारत की हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति का प्रतिबिंब है। आइडिया आफ इंडिया यानी सत्यमेव जयते, अहिंसा परमो धर्म:, वसुधैव कुटुंबकम। आइडिया आफ इंडिया मतलब सर्वपंथ समभाव, परोपकाराय सतां विभूतय:। आइडिया आफ इंडिया केवल मान्यताओं तक सीमित नहीं है। आज यह भारत की पहचान है..भारत की आवाज है।मोदी ने कहा कि कांग्रेस भगवान कृष्ण के रंग वाले लोगों को अफ़्रीकी कहती है। वे नहीं चाहते थे कि द्रौपदी मुर्मु भारत की राष्ट्रपति बनें। क्या यह आदिवासियों का अपमान नहीं है?
वे कह सकते हैं कि मेरा मंदिर जाना भारत विरोधी है, जबकि यही लोग सरकारी इफ्तार का आयोजन करते हैं और आतंकवादियों की कब्रों को सजाते हैं।

नकली शिवसेना मुझे जिंदा गाड़ना चाहती है

प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस के साथ-साथ शिवसेना (उद्धव गुट) पर भी जमकर निशाना साधा। कहा कि नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा गाड़ने की बात कर रहे हैं। लेकिन जब तक भारत की जनता मेरा सुरक्षा कवच है, तब तक ये लोग मुझे जिंदा तो क्या, मुर्दा भी नहीं दफना सकते। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने गुरुवार को पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि नरेन्द्र मोदी औरंगजेब की तरह बर्ताव कर रहे हैं। लेकिन याद रहे कि एक औरंगजेब को हम महाराष्ट्र की इस धरती में गाड़ चुके हैं। औरंगजेब 27 वर्ष तक महाराष्ट्र को जीतने के लिए इस धरती पर लड़ता रहा।
अंत में हमने महाराष्ट्र की धरती पर ही उसकी कब्र खोदकर उसे यहीं गाड़ दिया, तो नरेन्द्र मोदी क्या चीज हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये लोग कह रहे हैं मोदी की कब्र खुदेगी। तुष्टीकरण के लिए यह भाषा बोल रहे हैं। इनको सपने दिख रहे हैं कि मोदी को जमीन में गाड़ देंगे। इनकी सियासी जमीन खिसक चुकी है। इनको पता नहीं है कि देश की माताएं-बहनें मोदी की रक्षा करेंगी। उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि अब तो वे चुनाव प्रचार में बम विस्फोट के आरोपित को भी साथ लेकर चल रहे हैं।

अजीत व शिंदे के साथ आ जाइए

प्रधानमंत्री मोदी ने राकांपा (शरद पवार गुट) और शिवसेना (उद्धव गुट) को सलाह दी है कि वे लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस में विलय करके मरने के बजाय सीना तानकर अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ आ जाएं।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd