Home » कॉम्बिंग गश्त : देर रात सड़क उतरी पुलिस 446 आरोपी किए गिरफ्तार

कॉम्बिंग गश्त : देर रात सड़क उतरी पुलिस 446 आरोपी किए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में 307 स्थायी वारंटी, 139 गिरफ्तारी वारंटी शामिल

400 पुलिसकर्मियों ने रात दस से सुबह पांच बजे तक की धरपकड़

भोपाल। कुछ महीने बाद प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। शांतिपूर्वक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग भी प्रशासन को निर्देश दे चुका है। इसी तारतम्य में बीती देर रात भोपाल नगरीय पुलिस के जोन-1 और जोन-2 की पुलिस एक साथ सड़क पर उतर आई। डीसीपी जोन-1 और डीसीपी जोन-2 के सभी थानों की पुलिस ने एक साथ कॉम्बिंग गश्त करते हुए सुबह होते-होते 446 आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए 446 आरोपियों में 307 स्थायी वारंटी हैं और 139 गिरफ्तारी वारंटी के आरोपी हैं।

भोपाल में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद यह नौंवी कॉम्बिंग गश्त थी। अब तक की गई सभी कॉम्बिंग गश्तों में कुल 4564 स्थाई व गिरफ्तारी वारंट के आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस धरपकड़ के लिए थानों के साथ पुलिस लाइन मिलाकर करीब 400 पुलिसकर्मियों को गश्त में लगाया गया था। पुलिसकर्मियों ने देर रात बदमाशों का दरवाजा खटखटाकर उन्हें धर दबोचा। कुछ ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस की घेराबंदी से भाग नहीं पाए।

कहां से कितनी गिरफ्तारी

डीसीपी जोन-2 में 56 गिरफ्तारी, 157 स्थाई वारंटी सहित कुल 213 वारंटी गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तारी में पिपलानी थाने के सबसे अधिक 32 स्थाई वारंट व 14 गिरफ्तारी सहित कुल 46 वारंट तामील कराए गए। इसी तरह डीसीपी जोन-1 में 150 स्थाई वारंट समेत 233 वारंटी पकड़े गए हैं। सबसे अधिक शाहपुरा पुलिस द्वारा सर्वाधिक 30 स्थाई वारंट व 14 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 44 वारंटी पकड़े हैं।

जोन 2 में भी पकड़े गए वारंटी

जोन-2 में आने वाले थाना पिपलानी पुलिस ने 32 स्थाई और 14 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े हैं। बागसेवनिया पुलिस ने 5 स्थाई और 10 गिरफ्तारी वारंटी, गोविंदपुरा पुलिस ने कुल 17 लोगों को पकड़ा, तो मिसरोद पुलिस ने 27 स्थाई वारंटी पकड़े हैं। अयोध्या नगर पुलिस ने 19 स्थाई और 7 गिरफ्तारी वारेंटी पकड़े हैं। एमपी नगर पुलिस ने 8 स्थाई और 4 गिरफ्तारी वारंटी, टीटी नगर पुलिस ने 5 स्थाई और 5 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े हैं।

उधर हबीबगंज पुलिस ने 27 स्थाई और 9 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े हैं, जबकि अवधपुरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 स्थाई और 5 गिरफ्तारी वांरटियों को गिरफ्तार किया है।

Combing patrolling: Police reached the road late at night and arrested 446 accused.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd