Home » छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री का रोड शो, कहा- कांग्रेस के काले कारनामों का जनता जवाब देगी

छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री का रोड शो, कहा- कांग्रेस के काले कारनामों का जनता जवाब देगी

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा तेजी से देश का विकास कर रही है। प्रधानमंत्री जी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के साथ भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। छिंदवाड़ा की जनता इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के काले कारनामों का जवाब देने के लिए तैयार है। भाजपा छिंदवाड़ा सहित प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगी। भारतीय जनता पार्टी छिंदवाड़ा का अंधेरा हटाएगी और यहां कमल खिलेगा। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के शाहपुरा चांद में स्थानीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसके पहले छिंदवाड़ा के चौरई में पार्टी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में रोड शो किया और जनता से भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की। शाहपुरा चांद में स्थानीय कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री ने शहनाई गार्डन में प्रबुद्धजन सम्मेलन को भी संबोधित किया। शाहपुरा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष तीन हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

कांग्रेस ने राम मंदिर को लेकर हिंदू-मुस्लिम को खूब लड़ाया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 में भारत से लेकर पाकिस्तान की धरती तक दुश्मनों की छाती पर वार किया। 2019 में देश में चारों तरफ उन्नति का पराक्रम दिखाना प्रारंभ हुआ और 500 साल पुराने कलंक को धो दिया। मैं खुलकर बोल रहा हूं, कांग्रेस ने भगवान श्री राम को लेकर हिंदू मुस्लिम को खूब लड़ाया है। जब सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय कर दिया था कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का जन्मस्थान है, वहीं सरयू है, वहीं राम है। जिसने सोने की लंका ध्वस्त करके रावण का मान मर्दन किया था।

हिंदू-मुसलमान की एकता का मौका मिला तो वो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मिला। मोदी है तो मुमकिन है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हट गई, कांग्रेस के सारे लोगों ने कहा था कि खून की नदियां बह जाएगी क्योंकि खून की नदियां उनके खून में थी, हिंदू मुस्लिम को लड़ाते-लड़ाते हमारा स्वर्ग से सुन्दर कश्मीर आतंक का अड्डा बन गया था। जहां 40 हजार लोगों की हत्या हुई थी। इन विचारों के कारण से भारत की पहचान गलत बनती थी, भाजपा वो सारे कांटे हटा रही है।

कांग्रेस को उसके कर्म भुगतने पड़ेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चला रहे हैं, लाखों-करोड़ों का चंदा ले रहे हैं। चंदा लेने के बाद इनकम टैक्स का हिसाब नहीं देंगे। आप कानून के ऊपर हो गए क्या ? इनकम टैक्स डिपार्मेंट नोटिस दे रहा है, पेनल्टी लग रहा हैं। कांग्रेस को उसके कर्म भुगतना पड़ेंगे। लोकतंत्र में एक चाय बेचने वाला भी देश का प्रधानमंत्री बनकर दिखाता है, ये नरेंद्र मोदी जी का शासन काल है। हर गरीब आदमी को राजनीति में आगे बढ़ने का अधिकार है। अगर कोई गलत करेगा तो जेल जाना ही पड़ेगा क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।

आप सबके हाथ में सुदर्शन चक्र है, लोकसभा चुनाव में चलाइए

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री कमलेश शाह ने क्या गलत किया ? पार्टी ही तो ज्वाइन किया। कांग्रेस को लेकर कहा कि ऐसे किसी गोंड समाज के आदमी को आप भी राष्ट्रपति बना देते या किसी आदिवासी अंचल से बना देते। कहते हैं तुम ऐसा करोगे तो पार्टी से निकाल दिए जाओगे, तुम गद्दार हो, तुम बिकाऊ हो, आप गालियां बकते हो। हमारे यहां तो 5 हजार साल पुराना भगवान श्रीकृष्ण का इतिहास है, शिशुपाल ने 100 गालियां की और आखरी में भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी उंगली पर सुदर्शन चक्र चलाया और शिशुपाल की गर्दन अलग कर दी थी।

उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि आप सबके हाथ में सुदर्शन चक्र है, जिनको जो बोलना है बोलने दो। 19 तारीख में आपके हाथ में सुदर्शन चक्र आएगा। आपकी उंगली में वो ताकत आएगी और आपके कमल के फूल का बटन दबाते ही हिसाब चुकता होगा। 19 अप्रैल तक कई प्रकार के आकर्षण होंगे, विभिन्न प्रकार के वादे करेंगे; आंसू बहायेंगे लेकिन ये घड़ियाली आंसू है इनके चक्क में मत पड़ना।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd