Home » 12 अप्रैल को 11885 नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यंत्री देंगे प्रशिक्षण, भेल दशहरा मैदान में तैयारियां शुरू

12 अप्रैल को 11885 नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यंत्री देंगे प्रशिक्षण, भेल दशहरा मैदान में तैयारियां शुरू

जनजाति कार्य विभाग को शिक्षकों के व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी

भोपाल। बीते 30 मार्च को प्रदेश के जिन 11 हजार 885 शिक्षकों को नियुक्तियां दी गई हैं, उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम भोपाल में होने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के साथ उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंपने जा रहे हैं। प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। प्रशिक्षण के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने कलेक्टर और शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

नवनियुक्त शिक्षकों को लाने और वापस ले जाने के साथ खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी जनजातीय कार्य विभाग को सौंपी गई है। 30 मार्च को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। 11 हजार 885 पदों के लिये नियुक्ति के आदेश जारी हुए थे। 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 3133 माध्यमिक शिक्षक एवं 7004 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती हुई है। 29 नवंबर 2022 में भर्ती निकाली गई थी। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा और जनजतीय कार्य विभाग में कुल 18 हजार 527 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है।

Chief Minister will give training to 11885 newly appointed teachers on April 12, preparations begin at BHEL Dussehra ground.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd