Home » मुख्यमंत्री शिवराज ने सीधी मेडिकल कॉलेज का किया भूमि-पूजन, बोले- अब सीधी के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा

मुख्यमंत्री शिवराज ने सीधी मेडिकल कॉलेज का किया भूमि-पूजन, बोले- अब सीधी के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा

सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीधी मेडिकल कॉलेज भवन परिसर निर्माण के भूमि-पूजन तथा 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल रामपुर नैकिन का शिलान्यास किया। सीएम के सीधी आगमन पर लाड़ली बहना सेना की बहनों ने पुष्पवर्षा कर तथा कलश यात्रा से उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा आज का दिन सीधी के सौभाग्य के उदय का दिन है। सीधी में मेडिकल कॉलेज बनने से लोगों को इलाज के लिए रीवा, भोपाल या इंदौर नहीं जाना होगा। उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ सीधी में ही उपलब्ध होंगी। आज सीधी के साथ न्याय हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश में मेडिकल कालेजों की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी। वर्ष 2003 तक प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कालेज थे।

उन्होंने आगे कहा सीधी जिले में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना से प्रदेश के छात्रों के लिए हर वर्ष 100 एमबीबीएस सीटें प्राप्त हो सकेंगी। मेडिकल कालेज खुलने से सीधी जिले और आस-पास के जिलों से आने वाले मरीजों को तृतीयक स्तर से चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। कार्यक्रम में सीधी की प्रभारी मंत्री मीना सिंह, सांसद सीधी रीती पाठक, विधायक केदारनाथ शुक्ला, कुवंर सिंह टेकाम तथा अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

CM ShivrajMadhya Pradeshmp govtmp newssidhi news

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd