Home » छत्तीसगढ़: प्रदेश से होकर गुजरने वाली करीब 20 ट्रेन रद्द, कई के मार्ग में बदलाव

छत्तीसगढ़: प्रदेश से होकर गुजरने वाली करीब 20 ट्रेन रद्द, कई के मार्ग में बदलाव

रायपुर। प्रदेश से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो दिन से करीब 20 से अधिक ट्रेन रद्द हो गई हैं। वहीं शनिवार को तीन ट्रेनें फिर रद्द कर दी गई हैं। एक ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है।

बताया जाता है कि ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर रेल मंडल में पलासा-विशाखापट्टनम और रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन पर आईएचएस कार्यों और स्टोन स्लैब पुलों के पुनर्निर्माण के संबंध में कट और कवर विधि से आरसीसी सेगमेंटल बॉक्स लगाने के लिए ट्रैफिक सह पॉवर ब्लॉक के लिए जाने की वजह से कोचिंग ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

दरअसल, पिछले दिन राज्य से गुजरने वाली 18 ट्रनों को रद्द किया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में मथुरा यार्ड का आधुनिकीरण का किया जाएगा। इसकी वजह से कुछ यात्री ट्रेनें रद्द रहेगी। इन ट्रेनों के रद्द होने के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर स्टेशन से उत्तर प्रदेश जाने वाले कई ट्रेनें रद्द रहेगी। रेलवे अधोसंरचना के विकास का काम 27 नवंबर 2023 से 23 मार्च 2024 तक किया जाएगा। इस काम के पूरा होते ही गाड़ियों की समयबद्धता और गति में तेजी आएगी।

बताया जा रहा है कि 26, 27 नवंबर, 28 दिसंबर 2023 और 01 जनवरी 2024 को सिवनी से चलने वाली 14623 सिवनी-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा–मिटावल–गाजियाबाद–नई दिल्ली होकर रवाना होगी। 27, 28 नवंबर 29 दिसंबर 2023, और 02 जनवरी 2024 को फ़िरोज़पुर से चलने वाली 14624 फ़िरोज़पुर- सिवनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली- गाजियाबाद-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी । 25, 26 नवंबर 2023, और 27 जनवरी, 03 फरवरी 2024 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी –योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा–मिटावल–खुर्जा–मेरठ सिटी होकर रवाना होगी । 27, 28 नवंबर 2023, 29 जनवरी और 05 फरवरी 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ सिटी-खुर्जा-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी

ट्रेनें रहेंगी रद्द

• दिनांक 3 दिसंबर 2023 को गाड़ी संख्या 18529/18530 दुर्ग- विशाखापट्टनम- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

• 25 नवम्बर 2023 को टाटानगर से रवाना होने वाली 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद बोस(इतवारी) एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

• दिनांक 27 नवम्बर 2023 को नेताजी सुभाष चंद बोस (इतवारी) से रवाना होने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद बोस(इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी

ट्रेन के समय में परिवर्तन

18574 भगत की कोठी- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को दिनांक 3 दिसंबर 2023 को भगत की कोठी स्टेशन से 7 घंटे रिशेड्यूल किया जाएगा। जो 2 दिसंबर 2023 को 20.30 बजे रवाना होने के बजाय 3 दिसंबर 2023 को 3.30 बजे रवाना किया जाएगा)

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd