केंद्र सरकार की ओर से किसी भी उच्च संस्थान में स्नातक की डिग्री करे रहे छात्रों के लिए एक बड़ी योजना लॉन्च की है। अब सभी स्नातक की डिग्री कर रहे बच्चो को उनकी डिग्री के साथ साथ घर बैठे उन्हे उनके पसंदीदा क्षेत्र में ट्रेनिंग और इंटर्नशिप कर पाएंगे। इस नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2025 तक एक करोड़ छात्राें को इंटर्नशिप करवाई जानी है। इंटर्नशिप योजना के माध्यम से छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ कौशल विकास में दक्ष करना है। इंटर्नशिप योजना का मकसद उच्च शिक्षा के छात्रों को डिग्री लेने के साथ भविष्य की जरूरतों के आधार पर तैयार करना है। आइए जानते का क्या है ये स्कीम और किन बच्चों को मिल सकता है इसका लाभ।
प्रधानमंत्री का मानना है कि किताबी पढ़ाई के साथ कौशल विकास और फिर कैंपस से डिग्री लेकर निकलने से पहले इंटर्नशिप के माध्यम से ट्रेनिंग होनी चाहिए। इसलिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एआईसीटीई इंटर्नशिप पोर्टल को नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल में तब्दील कर दिया है। इसके जरिए अब इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, मैनेजमेंट, नर्सिंग, फार्मेसी, आर्ट्स से लेकर अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों को घर बैठे इंटर्नशिप जैसे प्रोग्रामिंग का लाभ मिल सकेगा।
नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2025 तक एक करोड़ छात्राें को इंटर्नशिप करवाई जाएगी। इसमें इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, मैनेजमेंट, नर्सिंग, फार्मेसी, आर्ट्स से लेकर अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों को लाभ मिलेगा। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एआईसीटीई इंटर्नशिप पोर्टल को नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल में तब्दील कर दिया है। इस योजना से छात्रों के साथ साथ छोटी बड़ी सभी कम्पनियों को भी काफी लाभ मिलेगा। जहां छात्र इस इंटर्नशिप के चलते अच्छी कम्पनियों में नौकरी ले पाएंगे वही कंपनियों को अच्छे नॉलेज वाले एम्प्लॉय मिल पाएंगे। इसमें छात्रों को सरकारी विभागों, 40 लाख छात्रों को एमएसएमई, 10 लाख छात्रों को स्टार्टअप, 15 लाख छात्रों को मल्टीनेशनल, रिसर्च व एनजीओ में इंटर्नशिप करवाई जाएगी।
राज्य, शहर व वेतन छात्र खुद करेंगे पसंद
नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल पर इंटर्नशिप से लेकर प्लेसमेंट की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। यहां 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के नाम सहित सूची अपलोड की गई है। छात्रों को यूपी, उत्तराखंड, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गोवा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, बिहार, तमिलनाडूृ, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात ,राजस्थान आदि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में अपनी पसंद के आधार पर इंटर्नशिप का विकल्प मिलेगा। छात्र अपनी पसंद के आधार पर अब राज्य, शहर का विकल्प चुनेंगे तो उनके सामने क्षेत्र से लेकर वेतन और समय अवधि की भी जानकारी मिल जाएगी।
कई बड़ी कंपनियां देती हैं इंटर्नशिप का मौका
यह एक ऐसा पोर्टल हैं जहां आपको गूगल, सिस्को, एनएचएआइ, आइबीएम, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों आदि की इंटर्नशिप में आवेदन कर सकते हैं। यहां राज्य और उनके बड़े शहरों में उपलब्ध इंटर्नशिप पाने के मौकों की जानकारी दी गई है। इस पोर्टल पर जगह, इंटर्नशिप की अवधि, स्टाइपेंड या इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाला पैसा, आवेदन की आखिरी तारीख, योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस आदि डिटेल्स दी जाती हैं।
क्या है राष्ट्रीय इंटर्नशिप पोर्टल के लिए पात्रता
- नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- इस पोर्टल पर केवल शिक्षित युवा एवं छात्र इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- न्यूनतम 10वीं पास युवा भी इस पोर्टल पर आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।
- कैसे करे खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर
- सबसे पहले आपको नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने हेतु एक नया पेज खुल जाएगा।
- अब आपको इस पेज पर यूजर टाइप सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब आपको फार्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
- जैसे आपका नाम, राज्य, शहर, ईमेल आईडी, पासवर्ड, मोबाइल नंबर, जाति, लिंक आदि का विवरण दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप इंटर्नशिप के लिए सफलतापूर्वक नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
- नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी