बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आर माधवन को मोदी सरकार को बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। इस बारे में जानकारी केंद्रीय सूचना प्रसारण अनुरग ठाकुर ने बताया आर माधवन को भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बनाया गया है।
इस विषय में जानकारी मिलते ही अभिनेता आर माधवन के फैंस बहुत खुश नजर आ रहे है। मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा मुझे यकीन है कि आपका विशाल अनुभव और मजबूत और इस संस्थान को समृद्ध करेगी, सकारात्मक बदलाव लाएगी और इसे उच्च स्तर पर जाएगी। मेरी आपको शुभकामनाओं।’ वहीं आर माधवन ने कहा, ”अनुराग जी, सम्मान और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं सभी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।”
आपको बता दें, अभिनेता बॉलीवुड तथा साउथ में ‘कन्नाथिल मुथामित्तल’, ‘रंग दे बसंती’, ‘3 इडियट्स’ और ‘विक्रम वेधा’ सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके है। इसके अलावा हाल ही में 14 जुलाई को आर माधवन पिछले दिनों फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित डिनर में शामिल हुए थे।