Home » वीआईपी रोड पर अंधी रफ्तार से दौड़ रही कार पलटी, स्कूली छात्र की मौत

वीआईपी रोड पर अंधी रफ्तार से दौड़ रही कार पलटी, स्कूली छात्र की मौत

हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल

भोपाल। वीआईपी रोड स्थित किनारा अपार्टमेंट के सामने आज तड़के पांच बजे करीब एक तेज र तार कार डिवाइडर पर चढऩे के बाद में पलट गई। हादसे में कार को चला रहे स्कूली छात्र की मौत हो गई। उसका बड़ा भाई सहित चार अन्य दोस्त घायल हो गए। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। कोहेफिजा पुलिस के अनुसार लालघांटी निवासी रोहित कुमार वैशनव पुत्र मुकेश कुमार वैशनव (18) ने हाल ही में दसवीं कक्षा के एग्जाम दिए हैं।

उसका बड़ा भाई नरेश है। दोनों भाई व चार अन्य दोस्त आज तड़के चाय पीने के लिए कार से निकले थे। इमामी गेट से चाय पीकर सभी लौट रहे थे। गाड़ी को रोहित ड्राइव कर रहा था। किनारा अपार्टमेंट के पास कार अनियंत्रित होने के बाद में डिवाइडर पर चढ़ी और पलट गई। इससे कार चला रहे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नरेंद्र सहित चार अन्य दोस्त घायल हो गए।

सभी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की अगवाही में हमीदिया स्थित मर्चुरी में बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ओवर स्पीडिंग सामने आया है।

खड़े ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसा बाइक सवार

बैरसिया पुलिस के अनुसार नरेंद्र पाटिल पुत्र राजाराम पाटिल (31) निवासी शीतल नगर कॉलोनी बैरसिया। नरेंद्र कैनरा बैंक में बतौर एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कार्यरत था। कल शाम को वह फील्ड का काम निपटाकर घर की ओर जा रहा था। नरसिंहगढ़ रोड इमलिया गांव में गिट्टी क्रेशर के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर ट्रॉली में पीछे से जा घुसा था। सिर में चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

108 की मदद से लोगों ने उसे हमीदिया अस्पताल पहुंंचाया। जहां कुछ देर चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की शादी दो साल पहले हुई थी। उसकी भूमि नाम की एक साल की मासूम बेटी है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

Car running at blind speed overturned on VIP road, school student died.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd