भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव का पहला चरण कल संपन्न होने जा रहा है। प्रदेश के छिंदवाड़ा सहित छह लोकसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है। जिन सीटों पर कल 19 अप्रैल को मतदान होना है, वहां कल बुधवार को ही चुनाव प्रचार संपन्न हो चुका है। आज प्रत्याशी पैदल ही घर-घर संपर्क कर जनता से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोसभा क्षेत्र के मतदान दल जिला मुख्यालय से रवाना हो रहे हैं। वहीं डिंडौरी के चंद्रविजय कॉलेज में मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए क्षेत्र की पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचा रैपुरा (शहपुरा) विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 का मतदान दल आकर्षण का केंद्र बन गया।
सभी जिलों में कलेक्टर व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मतदान दल रवाना हो रहे हैं। इसी बीच मण्डला लोकसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी के दौरान मतदान कर्मी की मौत हो गई। मतदान केंद्र रवाना होते समय मतदान कर्मी की तबियत बिगड़ी थी, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बालाघाट में नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा, लांजी और बैहर में कल शाम चार बजे तक ही मतदान किया जाएगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इन क्षेत्रों का आवश्यकता पडऩे पर हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जा सकती है। सकुशल मतदान दलों को ईवीएम व वीवीपेट के साथ जिला मुख्यालय पहुंचाने के लिए विशेष वाहनों को लगाया गया है।
चुनाव प्रचार बंद होने के कारण दूसरे जिलों के कार्यकर्ता और नेता अब इन सभी छह लोकसभा सीटों में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रत्याशी आज सुबह से ही पैदल घर-घर मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।