कुड़मी जाति को ओबीसी में शामिल करने का निर्णय
भोपाल। प्रदेश के 22 विकासखंडों में नई आईटीआई खोली जाएंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में आज मंगलवार को यह निर्णय लिया गया है। कैबिनेट की बैठक में चुनावी वर्ष में संत रविदास सांस्कृतिक एकता न्यास गठित करने का भी निर्णय लिया गया है। इसके साथ की कैबिनेट की बैठक में कुड़मी जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने का भी निर्णय लिया है। दरअसल कुड़मी आति मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग में अधिसूचित नहीं होने के कारण इस वर्ग के लोगों को ओबीसी वर्ग को मिलने वाले आरक्षण और अन्य लाभ नहीं मिल पा रहे थे।
मंत्रिपरिषद बैठक में संस्कृति विभाग द्वारा न्यास के गठन का प्रस्ताव लाया गया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है। मंत्रिपरिषद की बैठक में पाल-गड़रिया-धनगर कल्याण बोर्ड के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बैठक में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रस्ताव कुड़मी जाति (क्रमांक 76) को विलोपित कर राज्य शासन की पिछड़ा वर्ग की सूची क्रमांक 39 में कुरमी, कर्मी के साथ सम्मलित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया है।
इसके अलावा तकनीक शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का 22 विकासखंडों में नवीन शासकी आईटीआई की स्थापना को भी स्वीकृति दे दी गई है। मुख्यमंत्री महिल सशक्तिकरण योजना का संचालनालय महिला एवं बाल विकास को पुन: हस्तांतरण, मंदसौर के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय भवन और गेस्ट हाउस एवं पार्किंग के लिए भूमि आवंटन के राजस्व विभाग के प्रस्ताव पर भी बैठक में चर्चा हुई।
10 नए कॉलेज खोलने का निर्णय
कैबिनेट ने 10 नए कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही कॉलेजों के लिए 589 पदों को भी स्वीकृति दे दी है। धार में एक सिंचाई परियोजना को भी मंजूरी दी है। इस योजना से धार जिले के 43 गांव सिंचाई क्षेत्र में आ जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 13 हजार और सहायिकाओं के वेतन बढ़ाने का भी अनुसमर्थन किया गया है।
Cabinet: 22 new ITIs will open, Sant Ravidas Cultural Integration Trust will be formed.