Home » बंगाल में बम्पर वोटिंग, सुबह 9 बजे तक हुआ 15.68 फीसद मतदान

बंगाल में बम्पर वोटिंग, सुबह 9 बजे तक हुआ 15.68 फीसद मतदान

  • दूसरे फेज की वोटिंग में सुबह 9 बजे तक 15.68 फीसद मतदान हो चुका है।
  • रायगंज में सर्वाधिक 20 व बालुरघाट में सबसे कम 13 प्रत्याशी रेस में।

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को उत्तर बंगाल की तीन और सीटों दार्जिलिंग, रायगंज व बालुरघाट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में हुईं छिटपुट हिंसा को देखते हुए सुरक्षा और कड़ी की गई है। केंद्रीय बलों के जवानों व राज्य पुलिस के कर्मियों की संख्या में इजाफा किया गया है।

तीन सीटों पर 47 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला

दार्जिलिंग में केंद्रीय बलों की 88, उत्तर दिनाजपुर (रायगंज) में 111 और दक्षिण दिनाजपुर (बालुरघाट) में 73 कंपनियां तैनात हैं। इसके अलावा राज्य पुलिस के 11,218 कर्मी भी तैनात रहेंगे। पहले चरण में राज्य पुलिस के 10,150 कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था। कुल 51,17,955 मतदाता इन तीन सीटों पर 47 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे।

बंगाल में शाम 6 बजे तक होगा मतदान

मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। रायगंज में सर्वाधिक 20 व बालुरघाट में सबसे कम 13 प्रत्याशी हैं। तीन सीटों पर कुल 5,298 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें से 1,134 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, जिनमें दार्जिलिंग के 408, रायगंज के 418 और बालुरघाट के 308 मतदान केंद्रों शामिल हैं। दार्जिलिंग में 53, रायगंज में 48 व बालुरघाट में 37 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला मतदान कर्मी होंगी। इसी तरह दार्जिलिंग के 29, रायगंज के 13 और बालुरघाट के छह मतदान केंद्रों को माडल घोषित किया गया है।

बर्खास्त शिक्षकों को लेकर चुनाव अधिकारी भी उलझन में

कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर जिन शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है, वे दूसरे चरण में ड्यूटी करेंगे या नहीं, इसे लेकर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब भी उलझन में हैं। इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने पहले कहा-‘हमारे पास आरक्षित चुनाव कर्मी हैं। जरुरत पडऩे पर डबल शिफ्ट भी कराया गया है।Ó इसके बाद उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी के लिए लोग भेजे जा चुके हैं। कोई निर्देश भी नहीं मिला है। तीसरे चरण के लिए निर्देश मिलने पर कदम उठाया जाएगा।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd