Home » बजट सत्र 2024 : संसद में राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया अभिभाषण, कहा- भारत चार मजबूत स्तंभों युवा, महिला, किसान और गरीब पर खड़ा होगा

बजट सत्र 2024 : संसद में राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया अभिभाषण, कहा- भारत चार मजबूत स्तंभों युवा, महिला, किसान और गरीब पर खड़ा होगा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को बजट सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भारत 4 मजबूत स्तंभों युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर खड़ा होगा। संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नितिन गडकरी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी शामिल हुए।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सरकार परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंताओं से अवगत है और इसे रोकने के लिए एक कानून बनाएगी। मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने, औपनिवेशिक आपराधिक कानूनों के स्थान पर नए कानून बनाए जाने सहित केंद्र सरकार के कई अन्य कदमों का भी उल्लेख किया।

राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ‘न्याय-सर्वोपरि’ के सिद्धांत पर काम कर रही है। देश में डिजिटल डेटा की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जा रहे हैं। नेशनल रिसर्च फाउंडेशन कानून से देश में शोध और नवाचार यानी इनोवेशन को बल मिलेगा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से जुड़े आरक्षण कानून का भी जिक्र किया। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार, रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की अपनी कमिटमेंट लगातार जारी रखने में सफलता हासिल कर रही है।

Daily Updates in HindiParliament budget session 2024बजट सत्र 2024संसद का बजट सत्र क्या हैसंसद बजट सत्र 2024

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd