आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ भाजपा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में भी बढ़त लेने की स्थिति में आ चुकी है। भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली सूची मार्च के पहले सप्ताह में कर देगी। जबकि चुनाव आयोग दूसरे सप्ताह के बाद ही तारीख का ऐलान करेगा। भाजपा की पहली सूची में 100 के करीब उम्मीदवारों के नाम रहने की संभावना है। भाजपा उन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा सबसे पहले करेगी, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।
भाजपा ने उम्मीदवारों के चयन को लेकर सीटों को तीन श्रेणी में बांट रखा है। सबसे कमजोर सीटों को ‘ए’ श्रेणी में रखा गया है। इसमें वह सीटें आती है, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार मिली थी। भाजपा ने ऐसी 160 सीटों की पहचान की है। जिसमें 51 सीट ऐसी है जिस पर भाजपा उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो चुकी थी। भाजपा इन 51 सीटों समेत ‘ए’ श्रेणी की अधिकतर सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा पहली सूची में कर देगी। ताकि उम्मीदवारों को प्रचार करने के लिए भरपूर समय मिल सके।
इसी तरह भाजपा ने ‘बी’ श्रेणी में उन सीटों को रखा है जहां भाजपा पिछले दो चुनावों में कम अंतर से जीतती या हारती रही हो। भाजपा की पहली सूची में इन सीटों में से भी कुछ नाम हो सकते हैं। तीसरी ‘सी’ श्रेणी में वह सीट आती है जिसमें भाजपा आसानी से जीत हासिल कर रखी है। तीसरी श्रेणी की सीटों का ऐलान भाजपा बाद में करेगी। भाजपा को इन सीटों पर जीत हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट के साथ—साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सीट भी शामिल है।