Home » उत्सवी माहौल में शुरू हुआ भोपाल का गौरव दिवस समारोह, मुख्यमंत्री बोले- जिंदादिली के लिए पहचाने जाते हैं भोपाल के लोग

उत्सवी माहौल में शुरू हुआ भोपाल का गौरव दिवस समारोह, मुख्यमंत्री बोले- जिंदादिली के लिए पहचाने जाते हैं भोपाल के लोग

आज वाटर एडवेंचर और फूड फेस्टिवल, कल होगा मुख्य आयोजन

भोपाल। राजधानी भोपाल को एक जून 1956 को भारतीण गणराज्य में शामिल किया गया। भारतीय गणराज्यों में शामिल करने के लिए कई बलिदान भी हुए हैं, इसी याद में प्रतिवर्ष एक जून को भोपाल विलीनीकरण दिवस मनाया जाता है। अब चूंकि प्रदेश के सभी शहरों का गौरव दिवस मनाया जा रहा है तो इसी कड़ी में राजधानी भोपाल का भी गौरव दिवस एक जून को मनाया जा रहा है। दो दिवसीय आयोजन आज बुधवार सुबह वीआईपी रोड में राजा भोज की प्रतिमा के समक्ष शुरू हुआ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौरव दिवस के लिए आयोजित दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्सवी माहौल में भोपाल का गौरव दिवस समारोह मनाया जा रहा है। वीआईपी रोउ से बोट क्लब तक बच्चे, बूढ़े, महिलाओं और लोगों ने एक साथ दौड़ लगाई। दौड़ के प्रतिभागियों को भोपाल को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने, युवाओं को तंबाकू से दूर रहने के संदेश दिया और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। सुबह 5 बजे से ही लोग वीआईपी रोड पर जुटना शुरू हो गए।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, कलेक्टर आशीष सिंह सबसे पहले पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री समारोह में शामिल हुए और सुबह 6:30 बजे दौड़ को रवाना किया। गौरव दिवस समारोह के तहत वाटर एडवेंचर भी हो रहे हैं। वहीं, शाम को फूड फेस्टिवल भी बिट्टन मार्केट में शुरू किया जाएगा।

कल, 1 जून को स्टार नाइट और कॉमेडी शो होंगे। जिसमें गीतकार मनोज मुंतशिर, श्रेया घोषाल, नृत्य गुरु समीक्षा और अमन वर्मा शामिल होंगे। वहीं, कॉमेडी शो में कृष्णा गिल और सुदेश लहरी गुदगुदाएंगे।

भोपाल के लोग जिंदादिली के लिए पहचाने जाते हैं

गौरव दिवस समारोह का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि भोपाल के लोग अपनी जिंदादिली के लिए पहचाने जाते हैं। इस बार भोपाल में स्वच्छता में नंबर वन बनाना है और भोपाल की अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संभालना है। आप सबको अपने-अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए आगे बढऩा है। रन फॉर प्राइड के लिए 5000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

Bhopal’s Pride Day celebrations started in a festive atmosphere, Chief Minister said – People of Bhopal are known for their liveliness.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd