Home » भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने संभाला पद, लवानिया ने एमडी एमपीआरडीसी का चार्ज लिया

भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने संभाला पद, लवानिया ने एमडी एमपीआरडीसी का चार्ज लिया

भोपाल। भोपाल के नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर पदभार संभाल लिया है। आशीष सिंह ने कलेक्टर अविनाश लवानिया से चार्ज लिया है। कार्य मुक्त होने के बाद लवानिया अरेरा हिल्स स्थित मप्र सड़क विकास निगम कार्यालय पहुंचे और यहां प्रबंध संचालक का पदभार संभाला। ज्ञात हो कि बुधवार देर शाम ही आशीष सिंह को भोपाल का कलेक्टर पदस्थ किया गया है।

दो दिन पहले कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भोपाल का नया कलेक्टर बनाया गया था, लेकिन बुधवार देर शाम उनका तबादला निरस्त कर उन्हें एमडी मप्र पर्यटन विकास निगम पदस्थ किया गया है। आशीष सिंह उज्जैन और इंदौर नगर निगम आयुक्त के साथ उज्जैन कलेक्टर रह चुके हैं।

सिंह वर्तमान में एमडी मप्र सड़क विकास निगम के पद पर पदस्थ थे। इधर आशीष सिंह को पदभार सौंपने के बाद अविनाश लवानिया ने एमडी मप्र सड़क विकास निगम का पद संभाल लिया है।

Bhopal Collector Ashish Singh took charge, Lavania took charge of MD MPRDC.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd