वनडे विश्व कप 2023 के 27वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 5 रनों से हराकर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की है। धर्मशाला में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के शतक (109) की बदौलत सभी विकेट खोकर 388 रन बनाए। वहीँ, न्यूजीलैंड से रचिन रविंद्र (116) ने शतक लगाया और टीम 383/9 का स्कोर ही बना सकी।
इस मुकाबले में वार्नर ने पांच चौके और छह छक्के लगाए। तो वहीँ दोनों के बीच 117 गेंद में 175 रन की साझेदारी के बाद न्यूजीलैंड की टीम मैच में वापसी करने में सफल रही। लेकिन इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। न्यूजीलैंड की तरफ से खेल रहे निशाम ने आखिरी तक मुकाबले को काफी रोमांचक बनाये रखा।
गौरतलब है, ऑस्ट्रेलिया ने आज विशाल स्कोर खड़ा करते ही अनूठा कीर्तिमान अपने नाम किया। कंगारू टीम ने आज लगातार तीसरे वनडे में 350 से अधिक का स्कोर बनाया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने अपने लगातार 3 मैचों में 350+ के स्कोर बनाए हैं। इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (367/9) और नीदरलैंड क्रिकेट टीम (399/8) के खिलाफ भी विशाल स्कोर बनाए थे।